जेल क्लींजर या क्रीम क्लींजर, जानिए आपकी स्किन के लिए क्या है सही

अगर आप अपने लिए एक सही क्लींजर की तलाश में हैं तो ऐसे में आपको पहले जेल और क्रीम क्लींजर के बीच के अंतर को जान लेना चाहिए।

 

know the difference between gel and cream cleanser

जब स्किन केयर रूटीन की बात होती है तो उसका सबसे पहला व बेसिक स्टेप होता है क्लींजिंग। फेस की क्लीनिंग के लिए हम क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्लींजर का इस्तेमाल करते समय भी अपनी स्किन की जरूरतों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। आजकल मार्केट में कई तरह के क्लींजर अवेलेबल हैं। ऐसे में यह समझ ही नहीं आता है कि किसका इस्तेमाल किया जाए।

इन सभी क्लींजर में जेल क्लींजर व क्रीम क्लींजर बेहद पॉपुलर हैं। इन्हें स्किन के लिए जेंटल माना जाता है जो स्किन पर मौजूद गंदगी को आसानी से बाहर निकालते हैं। साथ ही साथ, नमी को भी लॉक करने में मदद करते हैं। लेकिन इन दोनों में भी काफी अंतर होता है।

इसलिए किसी भी प्रोडक्ट को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाने से पहले आपको इनके बीच में फर्क को समझना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जेल व क्रीम क्लींजर के बीच के अंतर के बारे में बता रहे हैं-

जेल क्लींजर क्या हैं?

know the difference between gel and cream cleanser tips

जेल क्लींजर पिछले कुछ वक्त से बेहद पॉपुलर हुए हैं। ये ट्रांसपेरेंट या लाइट कलर होते हैं। इनकी थिक जेल जैसी कंसिस्टेंसी होती है। जब आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करते हैं तो यह हल्का फोम लुक देते हैं। यह स्किन पर काफी लाइट इफेक्ट देते हैं, लेकिन फिर भी स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं।

जेल क्लींजर की खास बात यह होती है कि यह आपकी स्किन को गहराई से साफ करते हैं, लेकिन स्किन के नेचुरल ऑयल को भी बरकरार रखते हैं। यही कारण है कि जेल क्लींजर से सफाई के बाद आपकी स्किन काफी रिफ्रेशिंग फील करती है।

जेल क्लींजर की एक खास बात यह है कि यह लगभग हर स्किन के लिए सूटेबल माने गए हैं। भले ही आपकी स्किन सेंसेटिव हों या फिर रूखी, आप इससे अपनी स्किन की क्लीनिंग कर सकती हैं। इसके अलावा, ऑयली व एक्ने प्रोन स्किन के लिए भी जेल क्लींजर को अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:बेबी हेयर को इन आसान तरीकों से करें स्टाइल


क्रीम क्लींजर क्या हैं?

know the difference between gel and cream cleanser ideas

क्रीम क्लींज़र मार्केट में क्लींजिंग लोशन या क्लींजिंग मिल्क के रूप में भी अवेलेबल हैं। यह थिक व क्रीमी होते हैं और इन्हें प्लांट बेस्ड ऑयल की मदद से तैयार किया जाता है। यही कारण है कि क्रीम क्लींजर स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं।

क्रीमी क्लींजर गंदगी और मेकअप को प्रभावी ढंग से हटाते हैं लेकिन इसके इस्तेमाल करते हुए फोम नहीं बनता है। यह काफी जेंटल होते हैं और अन्य किसी भी क्लींजर की अपेक्षा अधिक मॉइश्चराइजिंग इफेक्ट देते हैं। यही कारण है कि क्रीम क्लींजर को रूखी स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, अगर आपकी स्किन ऑयली व एक्ने प्रोन है तो ऐसे में आप क्रीम क्लींजर की अपेक्षा जेल क्लींजर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:बिन मेहंदी अधूरा है बसंत पंचमी का त्‍यौहार, यहां देखें लेटेस्‍ट डिजाइंस


किसका करें इस्तेमाल

अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से किसका इस्तेमाल किया जाए तो इसके लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने स्किन टाइप पर फोकस करें। मसलन, अगर आपकी स्किन रूखी है या फिर एजिंग स्किन है तो ऐसे में क्रीम क्लींजर का इस्तेमाल करना यकीनन अच्छा विचार है।

यह मेकअप और पानी में अघुलनशील गंदगी को भी हटाने में मदद करेगा। इसकी क्लीनिंग एबिलिटी जेल क्लींजर की तुलना में अधिक बेहतर है। वहीं, अगर आपकी स्किन ऑयली या सेंसेटिव है तो ऐसे में आप जेल क्लींजर का इस्तेमाल करने पर विचार कर सकती हैं। यह एक लाइट क्लींजर की तरह काम करता है, जो स्किन के मॉइश्चर को बरकरार रखते हुए उसकी सफाई करता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP