जानिए आपके बालों के लिए कौन सा हेयर ब्रश रहेगा परफेक्ट

मार्केट में इन दिनों कई डिफरेंट टाइप के हेयर ब्रश मिलते हैं। ऐसे में इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने बालों की जरूरत से अनुसार सही हेयर ब्रश का चुनाव कर सकती हैं।

 

brush for your hair type and requirement tips

जब भी बात बालों की होती है तो सबसे पहला नाम हेयर ब्रश का लिया जाता है। फिर चाहे आपको बालों को स्टाइल करना हो या फिर उन्हें सुलझाना हो, उसके लिए कॉम्ब की जरूरत होती है। यह एक बेसिक हेयर केयर प्रॉडक्ट है, लेकिन इस पर महिलाओं का कम ही ध्यान जाता है। आमतौर पर हम सभी बाजार जाकर एक ही तरह के कॉम्ब को खरीदकर ले आती हैं। लेकिन वास्तव में मार्केट में आपको हेयर ब्रश की एक बड़ी रेंज मिलेगी और हर तरह के ब्रश की अपनी एक अलग खासियत होती है और इसलिए अलग-अलग हेयर की जरूरतों के अनुसार डिफरेंट हेयर ब्रश को चुनना चाहिए। चूंकि हर महिला के बाल अलग होते हैं, इसलिए किसी भी हेयर ब्रश को चुनने से पहले उन्हें अपने बालों की जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए। उदाहरण के तौर पर, पतले बालों वाली महिलाओं के लिए जबोर ब्रश और कुशन ब्रश के लिए अच्छा माना जाता है। तो चलिए आज हम आपको अलग-अलग ब्रश के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने बालों का ध्यान रखते हुए खरीदना चाहिए-

पैडल ब्रश

which brush for your hair type and requirement inside

रोजमर्रा के ब्रश में से एक पैडल ब्रश एक आम ब्रश है। इस ब्रश के कुशन बॉटम से काफी सॉफ्ट होते हैं और और बॉल टिप ब्रिसल्स स्कैल्प को मसाज करने का काम करती है। यह फ्रिज़ को कम करता है और बालों को स्मूद बनाता है। यह ब्रश प्राकृतिक रूप से चिकने बालों के लिए अच्छा माना जाता है या स्ट्रेटनिंग आयरन का उपयोग करने से पहले भी यह बेहतरीन तरीके से काम करता है।

इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: इन 6 तरीकों से आपके बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी

राउंड ब्रश

best brush for your hair type inside

राउंड ब्रश विभिन्न बैरल साइज में आते हैं जो आपको हेयर्स को कर्ल करने में मदद करते हैं। ऐसे में अपने बालों की जरूरत के अनुसार आप राउंड ब्रश को चुनें। मसलन, अगर आप टाइट कर्ल्स करना चाहती हैं तो स्मॉल राउंड ब्रश को चुनें, वहीं लूज कर्ल्स के लिए बड़े राउंड ब्रश का चयन करना अच्छा रहेगा।(इन हेयर ब्रश को बनाएं अपना साथी)

चौड़े दांतों वाला ब्रश

brush for your hair type and requirement inside

वास्तव में यह ब्रश का एक प्रकार नहीं है, लेकिन फिर भी एक बालों के लिए बेहद जरूरी है और हर महिला की हेयर किट में होना ही चाहिए। आवश्यक है। (राउंड ब्रश) जब आपके बाल गीले हों, तो चौड़े दांतों वाले ब्रश का यूज करें। यह आपके बालों को खींचता या Tug नहीं करता है और बालों की उलझन व गांठों को भी आसानी से सुलझा देता है।

इसे भी पढ़ें:गर्मियां छीन ना लें आपके बालों और चेहरे की खूबसूरती, अपनाएं एक्‍सपर्ट के ये आसान टिप्‍स


टीज़िंग ब्रश

best brush for your hair type and requirement inside

टीज़िंग कॉम्ब और टीज़िंग ब्रश एकसमान नहीं हैं। टीज़िंग कॉम्ब आपके बालों में थोड़ा हार्श हो सकता है, जिससे आपको परफेक्ट रिजल्ट नहीं मिलता। इसलिए बेहतर होगा कि आप बैककॉम्बिंग के लिए टीज़िंग ब्रश का इस्तेमाल करें। वहीं हेयर सेक्शन करके हेयरस्टाइलिंग को आसान बनाने के लिए टीज़िंग कॉम्ब का इस्तेमाल किया जा सकता है। (बालों को ब्रश करने का भी होता है तरीका) जहां तक बात टीज़िंग ब्रश की है तो इस प्रकार के ब्रश को आपके हेयर स्टाइल और स्टाइलिश अपडू में वॉल्यूम एड के लिए डिज़ाइन किया गया है।

अब आप जब भी अपने लिए हेयर ब्रश खरीदेंगी तो यकीनन आपको कोई कन्फ्यूजन नहीं होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik,static-bebeautiful-in.unileverservices.com)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP