ठंड का मौसम जहां एक ओर मन को भाता है, वहीं दूसरी ओर यह अपने साथ कई तरह की स्किन और हेयर्स संबंधी परेशानियां भी लेकर आता है। जैसे-जैसे तापमान गिरता है, ठंडी हवाएं बालों से प्राकृतिक नमी छीन लेती हैं और इसके कारण बाल रूखे व बेजान नजर आते हैं। कई बार हम किसी स्टाइलिंग प्रॉडक्ट के जरिए भले ही कुछ देर के लिए बालों को स्टाइल कर भी लें, लेकिन इससे बाल वास्तव में हेल्दी नहीं बनते। आम दिनों में बालों में रूखापन बना रहता है।
ऐसे में जरूरत होती है बालों की अतिरिक्त केयर की। ठंड के मौसम में भी बालों की चमक को बनाए रखना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस जरूरत होती है कि आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने की। ऐसी कई छोटी-छोटी बातें होती हैं, जो ठंड के मौसम में static hair का कारण बनती हैं। अगर आप static और frizzy हेयर्स से बचना चाहती हैं तो इन टिप्स का ध्यान रखें-
ठंड के मौसम में static hair का एक मुख्य कारण बालों का डिहाइड्रेशन होता है। दरअसल, इस मौसम में ठंडी हवाएं स्कैल्प का नेचुरल मॉइश्चर छीन लेती हैं। जिससे कारण बाल static और frizzy हो जाते हैं। इसलिए ठंड के मौसम में हेयर प्रॉडक्ट का चयन करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। अगर सच में इस मौसम में बालों व स्कैल्प में मॉइश्चर को बनाए रखना है तो ऐसे प्रॉडक्ट का चयन करें, जो बालों में मॉइश्चर को एड करें।
इसे भी पढ़ें- बालों में नई चमक और volume लाएं ये घरेलू नुस्खे
बालों को स्टाइल करने के लिए तो कभी गीले बालों को सुखाने के लिए हम अक्सर हीट हेयर प्रॉडक्ट जैसे स्ट्रेटनर, ब्लो ड्रायर आदि का इस्तेमाल करते हैं। अमूमन देखने में आता है कि ठंड के मौसम में इन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है, लेकिन बालों में हीट के कारण बाल काफी डैमेज होते हैं और frizzy व static हेयर की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है।
इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप सबसे पहले तो इन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल सीमित करें और दूसरा जब भी आप इन प्रॉडक्ट्स को बालों पर लगाएं तो उससे पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाना ना भूलें। यह बालों को हीट के कारण होने वाले डैमेज से काफी हद तक बचाता है।
ड्रायर शीट स्टेटिक बालों पर जादू की तरह काम करती हैं। इसके इस्तेमाल से आप तुरंत ही स्टेटिक बालों को एक न्यू लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप बालों की लेंथ पर ड्रायर शीट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप ड्रायर शीट को कंघों और ब्रश पर लगाकर उसे static free बना सकती हैं। बस आप अपने कॉम्ब व ब्रश को ड्रायर शीट में लपेटकर रातभर के लिए रख दें और बालों पर इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार इसे स्वाइप करें।
इसे भी पढ़ें- ठंड के मौसम में बाल संवारने का नहीं करता मन तो ट्राई करें यह No Heat Hairstyle
जी हां, सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन ह्यूमिडिफायर भी आपको फ्रिजी और स्टेटिक हेयर्स से बचा सकता है। जिस तरह एक ह्यूमिडिफायर आपकी त्वचा को ड्राई होने से बचाए रखने में मदद कर सकता है, ठीक उसी तरह यह आपके स्ट्रैंड्स के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। इस मौसम में हवा में नमी की कमी के कारण बाल स्टेटिक हो जाते हैं।
चूंकि एक ह्यूमिडिफायर हवा में नमी बनाए रखने का काम करता है, इसलिए इस सर्दियों में आपके बालों का नया BFF बनाना चाहिए। ठंड के मौसम में आप अपने घर में एक ह्यूमिडिफायर रखें और उसे क्लीन बनाए रखें। यह आपकी स्किन और हेयर्स का ख्याल रखेगा। साथ ही आपको सर्दी की बीमारियों से बचाने में भी मदद करेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।