हर महिला अपनी स्किन को जवां, बेदाग और निखरी हुई देखना चाहती हैं। इसके लिए अपनी स्किन की उचित देखभाल भी करनी पड़ती है। आजकल बाजारों में इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन के लिए कई तरह की फेशियल किट और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं। कुछ समय के लिए तो इनको लगाने से हमारी स्किन चमकने लगती हैं, लेकिन एक समय के बाद फेस काफी डल भी दिखने लगता है। दरअसल, मार्केट में बिकने वाली इन सभी उत्पादों में केमिकल मिक्स होता है। ऐसे में यह हमारी स्किन पर प्रभाव डालने से ज्यादा इसे खराब कर देता है। जिसके चलते आज अधिकतर लोग हर्बल और घरेलू उपायों का सहारा ले रहे हैं। यह हमारी स्किन पर देर से प्रभाव जरूर डालते हैं, परंतु इनके इस्तेमाल से स्किन खराब होने से बच जाती है। अगर आपको भी अपनी स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाना है, तो आज हम आपको दही और शहद से फेशियल करने के चार फायदे बताने जा रहे हैं। जिनको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने हमारे साथ शेयर किया है। आइए जानें दही में शहद मिलाकर फेशियल करने से स्किन पर किस तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं।
यदि आपके फेस पर पिगमेंटेशन की समस्या है तो शहद और दही में मौजूद पोषक-तत्व इनको दूर करने में मदद करते हैं। यदि आप हफ्ते में एक बार दही और शहद का फेशियल करती हैं, तो कुछ समय के बाद फेस से पिगमेंटेशन कम होने लगता है। दही में नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पिगमेंटेशन की समस्या को ठीक करने में मदद करती हैं। जबकि शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर गुण पाए जाते हैं। वहीं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड भी स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करता है। ऐसे में इन दोनों चीजों को लगाने से स्किन अंदर तक मॉइस्चराइज होती है। साथ ही चमकदार भी होने गलती है। जिन लोगों की स्किन ड्राई रहती है। उनके लिए शहद और दही का फेशियल बेस्ट रहेगा।
ये भी पढ़ें: Gulab Jal Aloe Vera Gel Facial: घर पर 5 आसान स्टेप्स में करें यह फेशियल, बढ़ जाएगी चेहरे की चमक
गर्मियों में तेज धूप की वजह से स्किन झुलसने लगती है। ऐसे में दही स्किन को ठंडक देकर स्किन पर होने वाले सनबर्न से बचाव करता है। जबकि शहद सनबर्न की वजह से होने वाले स्पॉट्स को दूर करता है। दही और शहद के मिश्रण से स्किन का पीएच लेवल भी नियंत्रित रहता है। ऐसे में यह हमारी स्किन को धूप से भी बचाव करने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें: चुकंदर से घर पर करें फेशियल, सिर्फ 20 रुपये में मिलेगी Glass Skin
अक्सर फेस पर पिंपल्स दाग-धब्बे आदि हो जाते हैं। जिसके बाद हमारे चेहरे पर इनके निशान रह जाते हैं। ऐसे में इनको हटाने में भी दही और शहद का फेशियल मददगार रहता है। शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। जिससे फेस पर किसी तरह का कोई निशान नहीं रह जाता है। वहीं दही स्किन इरिटेशन को कम करके स्पॉटलेस स्किन बनाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।