फ्रिज़ी बालों वाले लोग अधिकतर अपने बालों के टेक्सचर को लेकर परेशान रहते हैं। उनका कहना होता है कि उनके बालों में अपने आप ही फ्रिज़ीनेस हो जाती है, उनके बाल ज्यादा झड़ते हैं और आसानी से कंट्रोल में नहीं आते हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि अगर आपके बाल ज्यादा फ्रिज़ी नजर आ रहे हैं तो हो सकता है कि उनका टेक्सचर कर्ली या वेवी हो जिन्हें आप सही तरह से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं।
अगर आपके कर्ली बाल हैं या फिर वेवी बाल हैं तो उनके फ्रिज़ी होने की गुंजाइश काफी ज्यादा है और ये भी हो सकता है कि आपके बालों में हाइड्रेशन की कमी हो। ऐसे बालों में ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत होती है और साथ ही साथ उन्हें सही तरह से धोना या सुखाना चाहिए।
ऐसे टेक्सचर वाले बालों को सही करने के लिए स्क्विश टू कंडीशन (squish to condish) तकनीक अपनाई जाती है जो 5-10 मिनट में ही आपके बालों को वो कर्ल्स दे सकती है जो उनके सही टेक्सचर को सूट करें।
नोट: ये तकनीक पहले से कर्ली या वेवी टेक्सचर बालों वाले लोगों के लिए ही है। ऐसे बालों की केयर अगर सही तरह से नहीं की जाए तो ये फ्रिज़ी दिखने लगते हैं और साथ ही साथ नेचुरल कर्ल्स हट जाते हैं। इस तकनीक से वो नेचुरल कर्ल्स दिखने लगेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- पतले बालों में वॉल्यूम दिखाने के लिए जानें Pinch Hair Hack
ये एक तरह से हाइड्रेशन तकनीक है जो आपके बालों में कंडीशनिंग और साथ ही साथ मॉइश्चर बनाकर रखेगी। इसके लिए किसी भी तरह के हीट प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है और आप अपने बालों को सही तरह से हाइड्रेट कर सकते हैं। जिस टेक्सचर वाले बालों की बात हो रही है वो बिना हाइड्रेशन के अच्छे नहीं लगते हैं और ये सिर्फ बालों को धोने और थोड़े से हेयर कंडीशनर के इस्तेमाल से सेट नहीं होते हैं।
इसमें एक बार से ज्यादा कंडीशनिंग की जाती है और आपके बालों को बहुत ज्यादा मॉइश्चराइज किया जाता है। अगर आप इसे ज्यादा बार इस्तेमाल करते हैं तो सीरम की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आपके बालों अपने आप कर्ल्स बनने लगेंगे।
ये ट्रिक बहुत आसान है और आपको इसे बालों को धोते समय ही करना है। जब भी आप शैम्पू करें तभी इसे फॉलो करना है और साथ ही साथ आपको कंडीशनर लगाने के तरीके में भी ध्यान देना है।
इसे जरूर पढ़ें- फटी एड़ियों से हैं परेशान तो आप कर सकते हैं ये उपाय
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अब अपने बालों में एक बार फिर से स्क्विश करें। अगर चाहें तो इस स्टेप में थोड़ा सा लीव इन कंडीशनर या सीरम लगा सकती हैं।
आपको बाल इसके बाद सुलझाने नहीं हैं वर्ना कर्ल्स खत्म हो जाएंगे। आपको बालों को कर्ल ही रखना है।
ये भले ही काफी समय लेने वाली तकनीक लग रही हो, लेकिन ऐसा है नहीं। ये तकनीक काफी आसान है और आपका काम बहुत जल्दी पूरा कर देती है। ध्यान रहे कि प्रोडक्ट्स वही इस्तेमाल करें जो आपको सूट करते हों। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।