बाल धोने के बाद 10 मिनट करें ये ट्रिक, बिना किसी प्रोडक्ट के कर्ल हो जाएंगे आपके बाल

अगर आपके बहुत फ्रिज़ी हो रहे हैं तो उन्हें अच्छे से कर्ल करने के लिए ये तकनीक काफी काम आ सकती है। 

how to get defined curls

फ्रिज़ी बालों वाले लोग अधिकतर अपने बालों के टेक्सचर को लेकर परेशान रहते हैं। उनका कहना होता है कि उनके बालों में अपने आप ही फ्रिज़ीनेस हो जाती है, उनके बाल ज्यादा झड़ते हैं और आसानी से कंट्रोल में नहीं आते हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि अगर आपके बाल ज्यादा फ्रिज़ी नजर आ रहे हैं तो हो सकता है कि उनका टेक्सचर कर्ली या वेवी हो जिन्हें आप सही तरह से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं।

अगर आपके कर्ली बाल हैं या फिर वेवी बाल हैं तो उनके फ्रिज़ी होने की गुंजाइश काफी ज्यादा है और ये भी हो सकता है कि आपके बालों में हाइड्रेशन की कमी हो। ऐसे बालों में ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत होती है और साथ ही साथ उन्हें सही तरह से धोना या सुखाना चाहिए।

ऐसे टेक्सचर वाले बालों को सही करने के लिए स्क्विश टू कंडीशन (squish to condish) तकनीक अपनाई जाती है जो 5-10 मिनट में ही आपके बालों को वो कर्ल्स दे सकती है जो उनके सही टेक्सचर को सूट करें।

नोट: ये तकनीक पहले से कर्ली या वेवी टेक्सचर बालों वाले लोगों के लिए ही है। ऐसे बालों की केयर अगर सही तरह से नहीं की जाए तो ये फ्रिज़ी दिखने लगते हैं और साथ ही साथ नेचुरल कर्ल्स हट जाते हैं। इस तकनीक से वो नेचुरल कर्ल्स दिखने लगेंगे।

conditioning hair

इसे जरूर पढ़ें- पतले बालों में वॉल्यूम दिखाने के लिए जानें Pinch Hair Hack

क्या है स्क्विश टू कंडिश?

ये एक तरह से हाइड्रेशन तकनीक है जो आपके बालों में कंडीशनिंग और साथ ही साथ मॉइश्चर बनाकर रखेगी। इसके लिए किसी भी तरह के हीट प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है और आप अपने बालों को सही तरह से हाइड्रेट कर सकते हैं। जिस टेक्सचर वाले बालों की बात हो रही है वो बिना हाइड्रेशन के अच्छे नहीं लगते हैं और ये सिर्फ बालों को धोने और थोड़े से हेयर कंडीशनर के इस्तेमाल से सेट नहीं होते हैं।

इसमें एक बार से ज्यादा कंडीशनिंग की जाती है और आपके बालों को बहुत ज्यादा मॉइश्चराइज किया जाता है। अगर आप इसे ज्यादा बार इस्तेमाल करते हैं तो सीरम की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आपके बालों अपने आप कर्ल्स बनने लगेंगे।

कैसे करनी है ये ट्रिक?

ये ट्रिक बहुत आसान है और आपको इसे बालों को धोते समय ही करना है। जब भी आप शैम्पू करें तभी इसे फॉलो करना है और साथ ही साथ आपको कंडीशनर लगाने के तरीके में भी ध्यान देना है।

इसे जरूर पढ़ें- फटी एड़ियों से हैं परेशान तो आप कर सकते हैं ये उपाय

  • सबसे पहले आप एक अच्छे कर्ली या वेवी हेयर शैम्पू से अपने बालों को धोएं। शैम्पू माइल्ड होना चाहिए और आप अपने स्कैल्प को अच्छे से साफ कर लें ये भी बहुत जरूरी है।
  • अब अपने बालों में कंडीशनर लगाएं और स्कैल्प से कंडीशनर को दूर करें। आप चाहें तो अपने बालों में मसाज कर सकते हैं।
  • अपने बालों से कंडीशनर धोएं नहीं और अपने बालों को नीचे की ओर झुका लें। अब अपने हाथों में पानी लेकर अपने बालों को स्क्विश करना शुरू करें। ठीक जैसा इस वीडियो में दिखाया गया है।

  • इसे अपनी लेंथ से स्कैल्प तक करें। ध्यान रखें कि एक-एक सेक्शन कर इस टेक्नीक को पूरा करें।
  • आप चाहें तो पहले अपने बालों को कंडीशनर लगाकर सुलझा सकती हैं और फिर ये तकनीक कर सकती हैं।
  • इस पूरी टेक्नीक का अहम कारण है कि आपके बालों को सही कंडीशनिंग मिले।
  • अब आप बालों को सादे पानी से धो भी सकती हैं पर अगर लीव इन कंडीशनर का उपयोग कर रही हैं तो ये ज्यादा अच्छा होगा।
  • धोने के बाद अपने बालों को किसी कॉटन के सॉफ्ट टॉवल या टी शर्ट से थोड़ा सा पोंछे और फिर ऐसे ही सूखने दें। टी शर्ट लपेट कर नहीं रखना है।
View this post on Instagram

A post shared by Curlsfusion (@curlsfusion)

अब अपने बालों में एक बार फिर से स्क्विश करें। अगर चाहें तो इस स्टेप में थोड़ा सा लीव इन कंडीशनर या सीरम लगा सकती हैं।

आपको बाल इसके बाद सुलझाने नहीं हैं वर्ना कर्ल्स खत्म हो जाएंगे। आपको बालों को कर्ल ही रखना है।

ये भले ही काफी समय लेने वाली तकनीक लग रही हो, लेकिन ऐसा है नहीं। ये तकनीक काफी आसान है और आपका काम बहुत जल्दी पूरा कर देती है। ध्यान रहे कि प्रोडक्ट्स वही इस्तेमाल करें जो आपको सूट करते हों। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP