आजकल इंस्टेंट का जमाना है। हर किसी को हर चीज इंस्टेंट चाहिए होती है, चाहे फिर वह खाना हो या फिर एक खूबसूरत त्वचा। आज के समय में महिलाएं एक गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना चाहती हैं और इसलिए वह ऐसा तरीका अपनाना पसंद करती हैं, जो इंस्टेंट रिजल्ट दिखाए। ऐसे में ब्लीच करवाना उन्हें एक अच्छा ऑप्शन नजर आता है, क्योंकि ब्लीच फेशियल हेयर को लाइटन करके स्किन को अधिक लाइटन व ब्राइटन दिखाती है।
ब्लीच में हाइड्रोजन पेरोक्साइड होता है, जो एक ब्लीचिंग एजेंट होता है। यह हाइड्रोजन पेरोक्साइड ही हमारे बालों को हल्का करने में मदद करता है। इससे स्किन अधिक चमकदार और गोरी नजर आती है। ब्लीच से यूं तो इंस्टेंट रिजल्ट नजर आता है, लेकिन यह आपकी स्किन पर कई विपरीत प्रभाव भी छोड़ सकता है। जिसके बारे में आज हम इस लेख में बता रहे हैं-
ब्लीच करने से स्किन में एलर्जी होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। दरअसल, ब्लीचिंग प्रोडक्ट में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपकी स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक पहुंचाते हैं। ऐसे में कुछ महिलाओं को ब्लीच लगाने से स्किन में जलन, खुजली, रेड स्पॉट्स और सूजन की समस्याहो सकती है।
इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर नेचुरल चीजों से ब्लीच बनाएं, चेहरे पर आएगा बेदाग निखार
यह तो हम सभी जानते हैं कि ब्लीच में हाइड्रोजन पेरोक्साइड होता है, जो स्किन के हेयर को हल्का करने में मदद करता है। लेकिन यहां आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यह सीधे आपकी त्वचा को हल्का नहीं करता है। बल्कि यह स्किन में मेलेनिन के उत्पादन को कम करता है। जब स्किन में मेलेनिन कम बनता है, तो इससे आपको चेहरे में जगह-जगह स्पॉट्स नजर आने लगते हैं। इस तरह अगर देखा जाए तो ब्लीच आपको कुछ समय के लिए गोरा दिखाता है, लेकिन वास्तव में आपकी नेचुरल ब्यूटी को छीन लेता है।
यह सच है कि ब्लीच करवाने से आपकी स्किन अधिक चमकदार नजर आती है। लेकिन इसका एक नुकसान यह भी है कि यह कोई परमानेंट ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं है। अगर आपके फेस पर बहुत अधिक हेयर है या फिर ब्लैक हेयर हैं तो ऐसे में आपको महीने में कम से कम एक बार ब्लीच अवश्य करवानी पड़ेगी। हर महीने अगर स्किन केमिकल्स के संपर्क में आती है तो इससे स्किन सिर्फ डैमेज ही होती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप नेचुरली ब्यूटीफुल दिखने के लिए ब्लीच के स्थान परफेशियल वैक्स का इस्तेमाल करें।
ब्लीच सिर्फ आपकी स्किन पर भी अपना नकारात्मक प्रभाव नहीं छोड़ती है, बल्कि इससे आपकी आंखों को भी नुकसान होता है। दरअसल, ब्लीचिंग एजेंट्स में अक्सर तीखी गंध होती है। जिसके कारण जब इसे स्किन पर अप्लाई किया जाता है तो यह आपकी आंखों को भी परेशान करती है। ब्लीच करते समय अक्सर आंखें बंद रखने की सलाह दी जाती है। अगर आप आंखों को खुला रखते हैं तो इससे आंखों में जलन होना, रेडनेस या फिर आंखों से पानी आने की परेशानी हो सकती है।
अगर आप एक सेफ तरीके से इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं तो ब्लीच के स्थान पर फेशियल वैक्स का ऑप्शन चुन सकती हैं। इसमें थोड़ा दर्द अवश्य होता है, लेकिन फेस के बाल हट जाने के बाद स्किन दमकने लगती है। साथ ही वैक्सिंग से फेस की टैनिंग भी काफी हद तक रिमूव होती है।
इसे ज़रूर पढ़ें-Beauty Tips: इन 4 घरेलू तरीकों से चेहरे के बालों को करें ब्लीच
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।