बालों में बैंग्स लुक इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इस हेयरस्टाइल की खासियत यह है कि यह आपके पूरे लुक को इंस्टेंट चेंज कर देते हैं। इन दिनों लड़कियां कर्टेन बैंग्स से लेकर लॉन्ग बैंग्स व साइड बैंग्स आदि के जरिए अपने लुक को खास बनाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन बैंग्स का एक टाइप जो अधिकतर महिलाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है, वह है साइड बैंग्स। यह आपको अधिक फेमिनिन बनाता है और आप इसमें कई तरह के एक्सपेरिमेंट करके एक एलीगेंट लुक कैरी कर सकती हैं। जो महिलाएं बोल्ड लुक कैरी करने से कतराती हैं, उनके लिए साइड बैंग्स यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है।
हालांकि, साइड बैंग्स में भी आप अपने लुक को हर दिन यूनिक बनाने के लिए कई डिफरेंट हेयरस्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं। ऐसे कई हेयरस्टाइल्स हैं, जो साइड बैंग्स हेयर में काफी अच्छे लगते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ साइड बैंग्स हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं-
अगर आपके हेयर शॉर्ट हैं या फिर आपको ओपन हेयर लुक रखना पसंद है तो आप लूज वेव्स विद साइड बैंग्स हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। यह आपको एक चिक लुक देता है। इतना ही नहीं, आप केजुअल्स से लेकर पार्टीज तक में इस हेयरस्टाइल को बेहद आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप स्ट्रेटनर की मदद से बालों को हल्का वेव्स लुक दें। अगर आपके बैंग्स लॉन्ग हैं तो आप अपने बैंग्स को भी हल्का वेव्स लुक दे सकती हैं।
अगर आप साइड बैंग्स हेयरस्टाइल में अपने लुक से रॉक करना चाहती हैं तो इसके साथ मैसी बन बनाया जा सकता है। यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो एथनिक से लेकर वेस्टर्न वियर के साथ बेहद अच्छा लगता है। अगर आपके हेयर्स मीडियम या लॉन्ग हैं तो आप साइड बैंग्स के साथ मैसी बन बनाने पर विचार करें। यहां तक कि पार्टीज में भी यह मैसी बन आपके लुक को स्पाइस अप करेगा।
इसे जरूर पढ़ें:इन चार तरीकों से बनाएं फिशटेल ब्रेड, लगेंगी बेहद खूबसूरत
यह हेयरस्टाइल लॉन्ग बैंग्स में बेहद अच्छा लगता है। अगर आपने लॉन्ग साइड बैंग्स लुक रखा है और उसमें अपने स्टाइल को एक यूनिक और फेमिनिन टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप बैंग्स हेयर में लूज ब्रेड बनाएं। आप इन्हें अपने अन्य बालों के पीछे पिनअप करें। केजुअल्स में यह हेयरस्टाइल यकीनन आपके लुक को खास बनाएगा।
यह हेयरस्टाइल भी एक ओपन हेयरस्टाइल है, लेकिन साइड बैंग्स गर्ल के लुक को पूरी तरह बदल देता है। इसके लिए आप बालों को कॉम्ब करके मिडिल या साइड पार्टिंग करें। अब आप स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्ट्रेट लुक दें। भले ही आपके हेयर नेचुरली स्ट्रेट हों, लेकिन फिर भी स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से आपको एक स्लीक लुक मिलता है, जो देखने में बेहद ही आकर्षक लगता है। आप साइड बैंग्स को भी साइड स्ट्रेट लुक दे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल
अगर आप किसी खास अवसर के लिए तैयार होना चाहती हैं तो ऐसे में यह हेयरस्टाइल देखने में बेहद ही खास लगेगा। आप कुछ बैंग्स के बालों को साइड बैंग्स में ओपन लुक दें और फिर फ्रंट से आप साइड ब्रेड बनाएं। जिसे आप पीछे ले जाकर चिग्नॉन बन लुक में बदल दें। अपने हेयरस्टाइल को पार्टी रेडी बनाने के लिए आप कुछ हेयर एक्सेसरीजकी मदद भी ले सकती हैं।
तो अब आप अपने साइड बैंग्स हेयर में कौन सा हेयरस्टाइल बनाना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram, hairmotive
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।