चमकदार और बेदाग गोरापन, हर महिला अपनी त्वचा ऐसी ही चाहती है। मगर, प्रदूषण के चलते ऐसा संभव नहीं है। प्रदूषण के कारण त्वचा में इंफैक्शन और मुंहासे होना बेहद आम है। खसतौर पर बारिश के मौसम में उमसर भरी गरमी के कारण चेहरे पर एक्सट्रा ऑयल जमा रहता है। इतना ही नहीं यह ऐसा मौसम होता है जब त्वचा को सही से साफ न किया जाए तो वह खराब हो जाती है और चेरहे पर दाग धब्बे पड़ने लगते हैं। इसलिए इस मौसम में आपको त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए। आप घरेलू सामान से ही त्वचा को साफ सुथरा रख सकती हैं। आज हम आपको ऐसा ही एक फेस पैक बनाना बताएंगे, जिसे बनाना आसान है और यह काफी असरदार भी है।
इसे जरूर पढ़ें: Ayurvedic Face Packs: ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ही बनाएं ये 5 आयुर्वेदिक फेस पैक
अगर आपको चेहरे पर ग्लो चाहिए और साथ ही आप अपनी त्वचा की रंग को निखारना चाहती हैं तो आपको केसर और दूध का फेस पैक लगाना चाहिए। इसके लिए आपको ¼ कपर दूध में केसर की 4-5 टुकड़े भिगोकर 2 घंटे के लिए रख देने चाहिए। इसके बाद आपको इस मिश्रण पर कॉटन डाल कर इससे चेहरे को साफ करना चाहिए। इसके बाद आप चेहरे को 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। अगर आप हफ्ते में 2 दिन भी यह फेसपैक चेहरे पर लगाएंगी तो आपके चेहरे पर अनोखा निखार आ जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: उम्र से दिखना है 10 साल छोटा चेहरे पर लगाए घर पर बना यह ‘फेस सिरम’
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।