Keri Aka Paisley Mehndi Designs For Sawan:कैरी मेहंदी की 10 आसान डिजाइंस देखें

सावन का महीना मेहंदी के लिए बहुत खास होता है, खासकर इस महीने में कैरी और नेचर से जुड़ी आकृती वाली मेहंदी को बहुत पसंद किया जाता है। अगर आप भी कुछ सरल और सुंदर मेहंदी डिजाइंस तलाश रही हैं, तो लेख क्लिक करें । 

mehndi designs pictures latest

Sawan 2024: सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसके साथ ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। इनमें से कई त्योहार खासतौर पर महिलाओं के लिए होते हैं, जैसे तीज, सावन शिवरात्रि, नागपंचमी, रक्षाबंधन आदि कुछ ऐसे ही त्योहार होते हैं, जब वे अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती हैं। इस बार अगर आप अपने हाथों पर कुछ अलग और पारंपरिक मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती हैं, जो आपके हाथों को सुंदर लुक दे, तो लेख में दिखाई गई कैरी मेहंदी की आसान और खूबसूरत डिजाइंस पर जरूर ध्यान दें। ये डिजाइन आपके तीज त्योहार को और खास बना देंगे।

beautiful mehndi designs for small hands

कैरी की बेल डिजाइन

आप कैरी की सिंगल या डबल बेल भी बना सकती हैं। यह मेहंदी डिजाइंस लगाने में आसान है और रचने के बाद यह बहुत ज्‍यादा खूबसूरत लगती है।

henna designs for sawan

सिंपल कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन

सिंपल कैरी डिजाइन बहुत ही आसानी से आप बना सकती हैं और फिलर्स से इसे भर सकती हैं। इस तरह कैरी डिजाइन किसी भी मेहंदी थीम के साथ अच्‍छी लगती हैं।

keri aka paisley pattern mehndi

चेक कैरी या पैस्‍ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन

कैरी बनने के बाद उसे अंदर छोटे-छोटे चैक बना दीजिए यह चेक डिजाइंस सिंपल और डिजाइनर दोनों हो सकती हैं। आप चेक को बीच-बीच में भर भी सकती हैं। इससे आपकी मेहंदी बहुत अधिक घनी नजर आएगी ।

keri aka paisley pattern mehndi design for sawan

स्पाइरल कैरी या पैस्‍ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन

मेहंदी में स्‍पाइरल डिजाइन बहुत लोकप्रिय है और सबसे अच्‍छी बात है कि इसे बनाना बहुत ज्यादा आसान होता है। आप कैरी में भी स्पाइरल डिजाइन बना सकती हैं । इससे आपकी मेहंदी बहुत ही खूबसूरत नजर आएगी और आप इस पैस्‍ले पैटर्न को भी किसी भी मेहंदी थीम के साथ जोड़ सकती हैं।

paisley pattern mehndi design for sawan

कटवर्क कैरी या पैस्‍ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन

कटवर्क मेहंदी डिजाइन इस वक्‍त काफी ट्रेंड में है आप कैरी के अंदर भी कटवर्क डिजाइन बना सकती हैं। इससे आपकी कैरी मेहंदी डिजाइन बहुत ज्‍यादा सुंदर नजर आएगी और आपके हाथ भी भरे-भरे नजर आएंगे।

Keri pattern mehndi for Sawan

जिग-जैक कैरी या पैस्‍ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन

जिग-जैक कैरी आर्ट भी आपकी मेहंदी डिजाइन को बहुत ही नायाब अंदाज दे सकती हैं। इसे बना आसान है। आप जैसे जाल मेहंदी डिजाइन बनाती हैं बिल्कुल वैसे ही आपको कैरी के अंदर डिजाइन बनानी है और बीच-बीच में आप डॉट्स भी लगा सकती हैं।

paisley pattern mehndi design for sawan

शेडिंग कैरी या पैस्‍ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन

मेहंदी आर्ट में शेडिंग कई तरह की होती है, जैसे- नॉर्मल शेडिंग, स्‍ट्रोक शेडिंग, दुपट्टा शेडिंग, सरक्‍यूलर शेडिंग, लाइट टू डार्क शेडिंग, 3डी शेडिंग आदि कुछ उदाहरण हैं, जो आपकी मेहंदी आर्ट को बहुत खूबसूरत बना सकते हैं, आप इनका प्रयोग कैरी डिजाइन को फिल करने में भी कर सकती हैं।

Mehndi designs for Sawan

लोटस कैरी या पैस्‍ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन

लोटस कैरी डिजाइन में आप कमल के फूल की बेल के साथ भी कैरी बना सकती हैं और मिरर लोटस डिजाइन के साथ भी कैरी बना सकती हैं।दोनों ही प्रकार की डिजाइन आपकी मेहंदी को खूबसूरत अंदाज देती हैं।

pattern mehndi design for sawan

मोर कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन

कैरी बनाकर आगे की ओर मोर का मुख और पंख बना कर आप कैरी को नया अंदाज दे सकती हैं। इस तरह की आकृतियां मारवाड़ी मेहंदी डिजाइंस में खूब पसंद की जाती हैं। आपकी मेंहदी भी इससे घनी और खूबसूरत नजर आती है।

keri henna

भरवा कैरी या पैस्‍ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन

आप कैरी के अंदर छोटी-छोटी फिलर मेहंदी डिजाइंस लगाकर उसे भर सकती हैं। इससे आपकी मेहंदी आर्ट और भी ज्‍यादा खूबसूरत लगती हैं और देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।

new designs henna

बॉर्डर कैरी या पैस्‍ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन

आप खूबसूरत बॉर्डर मेहंदी के ऊपर तरह-तरह की कैरी डिजाइंस बनाकर अपनी मेहंदी को कंप्लीट कर सकती हैं, इससे आपके हाथ भरे-भरे और खूबसूरत लगते हैं।

इन डिजाइनों को आप सावन के महीने में ट्राई कर सकती हैं और अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- negineha15/instagram, bhavsarharsha_mehandiart/instagram, dimple7363_/instagram, mehndibyhayat/instagram, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP