Sawan 2024: सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसके साथ ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। इनमें से कई त्योहार खासतौर पर महिलाओं के लिए होते हैं, जैसे तीज, सावन शिवरात्रि, नागपंचमी, रक्षाबंधन आदि कुछ ऐसे ही त्योहार होते हैं, जब वे अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती हैं। इस बार अगर आप अपने हाथों पर कुछ अलग और पारंपरिक मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती हैं, जो आपके हाथों को सुंदर लुक दे, तो लेख में दिखाई गई कैरी मेहंदी की आसान और खूबसूरत डिजाइंस पर जरूर ध्यान दें। ये डिजाइन आपके तीज त्योहार को और खास बना देंगे।
कैरी की बेल डिजाइन
आप कैरी की सिंगल या डबल बेल भी बना सकती हैं। यह मेहंदी डिजाइंस लगाने में आसान है और रचने के बाद यह बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है।
सिंपल कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन
सिंपल कैरी डिजाइन बहुत ही आसानी से आप बना सकती हैं और फिलर्स से इसे भर सकती हैं। इस तरह कैरी डिजाइन किसी भी मेहंदी थीम के साथ अच्छी लगती हैं।
चेक कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन
कैरी बनने के बाद उसे अंदर छोटे-छोटे चैक बना दीजिए यह चेक डिजाइंस सिंपल और डिजाइनर दोनों हो सकती हैं। आप चेक को बीच-बीच में भर भी सकती हैं। इससे आपकी मेहंदी बहुत अधिक घनी नजर आएगी ।
स्पाइरल कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन
मेहंदी में स्पाइरल डिजाइन बहुत लोकप्रिय है और सबसे अच्छी बात है कि इसे बनाना बहुत ज्यादा आसान होता है। आप कैरी में भी स्पाइरल डिजाइन बना सकती हैं । इससे आपकी मेहंदी बहुत ही खूबसूरत नजर आएगी और आप इस पैस्ले पैटर्न को भी किसी भी मेहंदी थीम के साथ जोड़ सकती हैं।
कटवर्क कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन
कटवर्क मेहंदी डिजाइन इस वक्त काफी ट्रेंड में है आप कैरी के अंदर भी कटवर्क डिजाइन बना सकती हैं। इससे आपकी कैरी मेहंदी डिजाइन बहुत ज्यादा सुंदर नजर आएगी और आपके हाथ भी भरे-भरे नजर आएंगे।
जिग-जैक कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन
जिग-जैक कैरी आर्ट भी आपकी मेहंदी डिजाइन को बहुत ही नायाब अंदाज दे सकती हैं। इसे बना आसान है। आप जैसे जाल मेहंदी डिजाइन बनाती हैं बिल्कुल वैसे ही आपको कैरी के अंदर डिजाइन बनानी है और बीच-बीच में आप डॉट्स भी लगा सकती हैं।
शेडिंग कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन
मेहंदी आर्ट में शेडिंग कई तरह की होती है, जैसे- नॉर्मल शेडिंग, स्ट्रोक शेडिंग, दुपट्टा शेडिंग, सरक्यूलर शेडिंग, लाइट टू डार्क शेडिंग, 3डी शेडिंग आदि कुछ उदाहरण हैं, जो आपकी मेहंदी आर्ट को बहुत खूबसूरत बना सकते हैं, आप इनका प्रयोग कैरी डिजाइन को फिल करने में भी कर सकती हैं।
लोटस कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन
लोटस कैरी डिजाइन में आप कमल के फूल की बेल के साथ भी कैरी बना सकती हैं और मिरर लोटस डिजाइन के साथ भी कैरी बना सकती हैं।दोनों ही प्रकार की डिजाइन आपकी मेहंदी को खूबसूरत अंदाज देती हैं।
मोर कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन
कैरी बनाकर आगे की ओर मोर का मुख और पंख बना कर आप कैरी को नया अंदाज दे सकती हैं। इस तरह की आकृतियां मारवाड़ी मेहंदी डिजाइंस में खूब पसंद की जाती हैं। आपकी मेंहदी भी इससे घनी और खूबसूरत नजर आती है।
भरवा कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन
आप कैरी के अंदर छोटी-छोटी फिलर मेहंदी डिजाइंस लगाकर उसे भर सकती हैं। इससे आपकी मेहंदी आर्ट और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं और देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।
बॉर्डर कैरी या पैस्ले पैटर्न मेहंदी डिजाइन
आप खूबसूरत बॉर्डर मेहंदी के ऊपर तरह-तरह की कैरी डिजाइंस बनाकर अपनी मेहंदी को कंप्लीट कर सकती हैं, इससे आपके हाथ भरे-भरे और खूबसूरत लगते हैं।
इन डिजाइनों को आप सावन के महीने में ट्राई कर सकती हैं और अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- negineha15/instagram, bhavsarharsha_mehandiart/instagram, dimple7363_/instagram, mehndibyhayat/instagram, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों