herzindagi
waxing to avoid skin

Skin Care Tip : वैक्सिंग के दौरान स्किन डैमेज से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप घर में वैक्सिंग कर रही हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि स्किन डैमेज न हो और इस आर्टिकल में दी गयी टिप्स को आप फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-23, 23:49 IST

पैरों और हाथों पर आये अनचाहे बाल की वजह से उनकी खूबसूरती कम हो जाती हैं। वहीं इनकी सुंदरता में बनाए रखने के लिए महिलाएं वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। कई बार महिलाएं पार्लर में जाकर  वैक्सिंग करवाती हैं लेकिन ये काफी खर्चीला होता है। वहीं इस दौरान कई महिलाएं घर पर ही वैक्सिंग करती हैं लेकिन घर पर वैक्सिंग करने के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि स्किन डैमेज न हो। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की टिप्स देने जा रहे हैं कि वैक्सिंग के दौरान किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए 

क्वालिटी का रखें ध्यान 

वैक्सिंग करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि वैक्स की क्वालिटी अच्छी ही ताकि इसका इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी कोई समस्या पैदा न हो। वहीं वैक्स की क्वालिटी का ध्यान रखने से  स्किन डैमेज भी नही होती हैं। 

पाउडर का करें इस्तेमाल  

कई महिलाएं होती हैं जिनकी स्किन सेंसिटिव होती हैं। वहीं गर्म वैक्सिंग को हाथ-पैरो पर लगाने से पहले आप पाउडर का इस्तेमाल करें ताकि वैक्सिंग की वजह से स्किन डैमेज न हो पाउडर तगाने से त्वचा पर नमी नहीं रहती और वैक्सिंग के बाद किसी भी तरह परेशानी नहीं आती है।

 इस भी पढ़ें : पैरों को सुन्दर बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स

waxing at home

सही स्ट्रिप्स का करें इस्तेमाल 

अगर आप घर पर वैक्सिंग कर रही हैं तो  डिस्पोजेबल स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करें। कई बार महिलाएं एक ही स्ट्रिप्स का इस्तेमाल न करें। वहीं स्ट्रिप की जगह जीन्स का कपड़ा भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन ऐसा करने से  करने से स्किन से जुड़ी समस्या शुरू हो सकती है।

वैक्सिंग के बाद नहाना है जरूरी 

वैक्सिंग करवाने से पहले नहाना जरूरी नहीं हैं लेकिन वैक्सिंग करवाने के बाद नहाना जरूरी हैं ताकि त्वचा पर लगी वैक्सिंग निकल जाए और कोई इन्फेक्शन न हो।

 इस भी पढ़ें : पैरों को कोमल रखने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

waxing at home tips

वैक्सिंग से पहले करवा लें पैच टेस्ट 

वैक्सिंग करने से जहां बाल निकल जाते हैं तो वहीं कई वैक्सिंग के बाद दान और स्किन डैमेज हो जाती हैं। वहीं ऐसे में वैक्सिंग करवाने से पहले पैच टेस्ट करवा लें।

अगर आपको की ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी  ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।  ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।