चेहरे की डेड स्किन को साफ करने और उसे चमकदार बनाने के लिए महिलाएं स्क्रबिंग का सहारा लेती हैं। लेकिन, फ्रेश और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सिर्फ सही तरह से स्क्रब करना ही जरूरी नहीं, बल्कि स्क्रब के बाद भी त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी है। अगर आप स्क्रब करने के बाद कुछ बातों का ध्यान नहीं रखती हैं, तो आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है, साथ ही खुजली, ड्राईनेस और मुंहासे की समस्या भी पैदा हो सकती है।
अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा स्क्रबिंग के बाद हेल्दी, मुलायम और चमकदार नजर आए, तो इसके लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है, और इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं।
स्क्रब के तुरंत बाद अगर आप फेस वॉश का इस्तेमाल करती हैं, तो स्किन को नुकसान हो सकता है। स्क्रब के बाद फेस वॉश का इस्तेमाल करने से त्वचा की नमी गायब हो जाती है, और इस वजह से त्वचा ड्राई और बेजान नजर आती है। यह समस्या न हो, इसके लिए आप स्क्रब के बाद फेस वॉश का इस्तेमाल न करें।
स्क्रब के बाद स्किन सेंसिटिव हो जाती है, और इस दौरान अगर आप धूप में बाहर जाती हैं, तो स्किन को नुकसान हो सकता है। धूप से त्वचा पर काले धब्बे, लालिमा, और सनबर्न की समस्या पैदा हो सकती है। ऐसे में आप बाहर जाने के दौरान सनस्क्रीन जरूर लगाएं ताकि त्वचा को किसी तरह का नुकसान न हो।
यह भी पढ़ें: Sugar For Face: महंगे स्क्रब की हो जाएगी छुट्टी, घर में रखी चीनी का ऐसे करें चेहरे पर इस्तेमाल
कई महिलाएं स्क्रब करने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो स्किन को नुकसान हो सकता है। मॉइस्चराइजर अप्लाई न करने से स्किन ड्राई और डिहाइड्रेटेड हो सकती है, और इस वजह से खुजली या जलन की समस्या पैदा हो सकती है। यह समस्या न हो, इसके लिए आप स्क्रब करने के बाद हल्के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
कई महिलाएं स्क्रब करने के बाद मेकअप अप्लाई करती हैं। लेकिन, ऐसा करने से मुंहासे, ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और त्वचा में जलन की समस्या पैदा हो सकती है। दरअसल, स्क्रब करने के बाद चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं, और इस दौरान भारी मेकअप करने से पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे स्किन को नुकसान हो सकता है।
ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखकर आप अपनी त्वचा को स्क्रबिंग के बाद भी स्वस्थ और चमकदार बनाए रख सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Homemade Fruit Scrub: कम खर्चे में घर पर बना लें स्पेशल फ्रूट स्क्रब, स्किन को हो सकते हैं अनेक फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।