herzindagi
image

Sugar For Face: महंगे स्क्रब की हो जाएगी छुट्टी, घर में रखी चीनी का ऐसे करें चेहरे पर इस्तेमाल

चीनी का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को हेल्दी रख सकते हैं। साथ ही, इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। आपके पार्लर के पैसे भी बच जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-05-12, 14:00 IST

जब भी हमारी स्किन की डेड स्किन निकलने लगती है, तो ऐसे में हम अक्सर बाजार से जाकर स्क्रब लाते हैं और इसे चेहरे पर अप्लाई करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इससे हमारी स्किन ज्यादा खराब नजर नहीं आती है। आप चाहें तो बाजार के स्क्रब का इस्तेमाल करने की बजाय इसे घर पर तैयार कर सकते हैं। घर पर स्क्रब को आप चीनी से बना सकते हैं। चीनी चेहरे की डेड स्किन को साफ करने में मदद करेगी। चलिए आपको बताते हैं इससे कैसे स्क्रब बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें।

चीनी और शहद का स्क्रब

Sugar scrub

शहद एक प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग एजेंट है। यह त्वचा को शांत करने और हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसे लगाने से आपकी डेड स्किन हट जाती है। साथ ही, इसे बनाना भी काफी आसान होता है। इसलिए आपको इसे ट्राई करना चाहिए।

चीनी और शहद का स्क्रब के लिए सामग्री

  • चीनी- 1 चम्मच
  • शहद-1/2 चम्मच
  • टमाटर- 1

चीनी और शहद स्क्रब बनाने का तरीका

Face scurb

  • इसके लिए आपको एक कटोरे में चीनी और शहद को मिलाएं।
  • मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें।
  • 5 मिनट तक मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • त्वचा को सुखाकर मॉइस्चराइजर लगाएं
  • इसे लगाने से आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Orange Peel Scrub: स्किन पर न करें इस स्क्रब का इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें नुकसान

चीनी का स्क्रब इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Clear skin

  • बारीक दाने वाली चीनी का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि मोटे दाने से आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है।
  • हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल करें।
  • आंखों के पास स्क्रब का इस्तेमाल न करें।
  • चेहरे पर  स्क्रब लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह लें।
  • त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सही तरीके से करें।
  • अधिक स्क्रबिंग से बचें। इससे आपकी स्किन पर रेडनेस हो सकती है।

आप किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। साथ ही, आप चेहरे पर नेचुरल चीज को लगा पाएंगे। बाजार में आपको प्रोडक्ट पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Scrub For Glowing Skin: चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए करें टमाटर और शहद के स्क्रब का इस्तेमाल, शीबा आकाशदीप से जानें तरीका

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।