टीवी पर आने वाला एकता कपूर का धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की 2’ महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। इसकी वैसे तो कई वजह हैं मगर, सबसे बड़ी वजह है कोमोलिका। जी हां, इस बार नए कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का रोल निभा रही हिना खान का कोमोलिका लुक महिलाओं को काफी लुभा रहा है। उनके बोल्ड मेकअप को महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं और खुद पर आजमा भी रही हैं। अगर आपको भी कसौटी जिंदगी की 2 की कोमोलिका का लुक पसंद है तो आप भी उसके जैसा बोल्ड मेकअप करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। चलिए हम आपको आज बाताएं किस तरह से कोमोलिका लुक पाने के लिए आपको बोल्ड मेकअप करना होगा।
अपनी स्किन टोन को जानें
हर महिला की स्किन टोन अलग होती है। बहुत जरूरी है कि कॉस्मैटिक्स को स्किन पर एप्लाई करने से पहले आपको अपनी स्किन टोन के बारे में पता होना चाहिए। क्योंकि हर स्किन टोन पर अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको अपनी स्किन टोन और कलर के बारे में अच्छे से पता होगा तो आप उसी हिसाब से फाउंडेशन, कॉम्पेक्ट पाउडर, लिपस्टिक और आईशेड्स यूज कर पाएंगी।
फाउंडेशन से पहले प्राइमर का करें यूज
अगर आपको बोल्ड लुक चाहिए तो सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें और फिर उस पर प्राइमर लगाएं। चेहरे पर प्राइमर लगा कर उसे अच्छी तरह से ब्लैंड करें। इसके बाद थोड़ा फाउंडेशन लें और उंगलियों की टिप से उसे चेहरे पर फैलाएं। इसके बाद ब्लैंडर का इस्तेमाल करके पूरे चेहरे पर इसे फैलाएं। अगर आपकी स्किन ड्राए है तो आपको किसी भी कॉस्मैटिक का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे पर बेबी ऑयल लगाएं। इससे आपके चेहरे पर पैचेस नहीं आएंगे।
कौम्पैक्ट का न करें ज्यादा इस्तेमाल
बोल्ड मेकअप में आंखों को छोड़ दिया जाए तो चेहरे के बाकी हिस्से में बहुत कम कॉस्मैटिक्स का प्रयोग होता है। इसलिए जरूरत भर का ही कौम्पैक्ट पाउडर लगाए। कौम्पैक्ट पाउडर लगाने के लिए पफ में थोड़ा पाउडर लें और पूरे चेहरे पर उसे फैलाएं। ध्यान रखें कौम्पैक्ट पाउडर आपकी स्किन कलर से एक टोन कम ही होना चाहिए वरना आपका चेहरा जरूरत से ज्यादा चमकने लगेगा।
Read More: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के नए प्रोमों में दिखी कोमोलिका की हलकी सी झलक, क्लिक करें और देखें
हाईलाइटर का इस्तेमाल करें
बोल्ड लुक में चेहरे के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करना बहुत जरूरी होता है जैसे चीक बोन्स, नोज और आइब्रोज को आकर्षक बनाने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल जरूरी है। इसलिए फाउंडेशन और कौम्पैक्ट पाउडर लगाने के बाद आप को आईब्रोज के नीचे हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ आप चीक बोन को हाइलाइट करने के लिए पहले थोड़ी कॉन्टोरिंग कर लें। इसके बार बाजार में अलग से चीक बोन को हाइलाइट करने के लिए हाइलाइटर्स आते हैं। अगर आप चाहें तो आप ब्लशर से ही गालों को हाइलाइट कर सकती हैं। ब्लशर के उपर शिमर लगा कर भी आप बोल्ड लुक पा सकती हैं।
आंखों का मेकअप
बोल्ड लुक में सबसे महत्वपूर्ण आखों का मेकअप होता है। कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका के मेकअप में भी सबसे ज्यादा आंखों को ही हाइलाइट किया गया है। बोल्ड लुक में आपको हमेशा स्मोकी आई मेकअप ही करना चाहिए। इसके लिए आखों प्राइमर लगा कर आई फाउंडेशन लगाएं और कौम्पैक्ट पाउडर लगा कर बेस तैयार करें। बेस तैयार करें। इसके बाद डार्क आई शेड्स से आखों को स्मोकी लुक दें। आप ब्लैक स्मोकी लुक के अलावा, रेड और ब्लू कलर का भी यूज कर सकती हैं। इसके बाद आखों में ब्रॉड आइलाइनर लगाएं। आइलाइनर के उपर आप ग्लिटर वाला आइलाइनर भी लगा सकती हैं। इसके बाद लोअर वॉटर लाइन पर काजल लगाए और ब्रश से उसे स्मज करें। आखिर में ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगा कर आई मेकअप को पूरा करें।
लिप मेकअप
बोल्ड मेकअप में आंखों को बोल्ड लुक देने के बाद लिप मेकअप में इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि उस पर न्यूड शेड्स ही लगाएं जाएं। कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका ज्यादातर लिप्स पर पिंक के न्यूड शेड्स लगाती है। अगर आप भी कोमोलिका जैसा लुक पाना चाहती हैं तो आपको भी स्मोकी आई के साथ पिंक के न्यूड शेड्स ही लिप्स पर यूज करने चाहिए।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों