herzindagi
dadai maa ka nushkha for wrinkles jojoba oil main

दादी मां का नुस्खा- अगर चेहरे पर दिखने लगी हैंं झुर्रियां तो ये इस्तेमाल करें

आजकल धूप व धूल से कम उम्र में भी महिलाओं के झुर्रियां दिखने लग जाती हैं जिसे लेकर वो बहुत चिंतित रहती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो दादी मां का ये नुस्खा इस्तेमाल करें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-21, 16:48 IST

इसकी इंस्टेंट क्लीनिंग प्रॉपर्टीज त्वचा को भीतर से साफ करती हैं, साथ ही चेहरे से अतिरिक्त तेल हटा कर उसे नैचुरल निखार प्रदान करती हैं। यह मेकअप प्राइमर के तौर पर भी काम करता है।

हर एक लड़की सुंदर दिखने की ख्वाहिश रखती है इसके लिए ना जाने वो कितने सारे प्रोडक्ट्स यूज़ करती हैं। 

लेकिन रिजल्ट क्या होता है? 

वहीं ढाक के पात... स्किन दिन पर दिन खराब होने लगती है और धूप व धूल-गंदगी के कारण उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं। झुर्रियां दिखना मतलब बूढ़ा होना।

झुर्रियां होना

चेहर पर झुर्रियां आना एक आम बात है लेकिन आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल और धूप व धूल के कारण उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं। ये चेहरे को बूढ़ा तो दिखाती ही है साथ में आपकी खूबसूरती में भी नजर लगा देती है। अगर आपके भी कम उम्र में झुर्रियां दिखने लगी है तो असेंशियल जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें। 

dadai maa ka nushkha for wrinkles jojoba oil in

जोजोबा ऑयल 

झुर्रियों को दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें। इसे हर तरह की स्किन पर यूज़ किया जा सकता है। 

इस तरह से लगाएं तेल

झुर्रियों को दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखें। यहां नीचे बताया गया है कि किस तरह की स्किन पर कितना ऑयल इस्तेमाल करना है। 

  • ड्राई स्किन के लिए- 2 बूंदे जोजोबा ऑयल में 6 बूंदे तिल का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 
  • नार्मल स्किन के लिए- 2 बूंदे जोजोबा ऑयल के साथ 6 बूंदे ऑलिव ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 
  • ऑयली स्किन के लिए-  6 बूंदे जोजोबा ऑयल में 2 बूंदे कास्टर ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 

ऑयल लगाने के बाद हल्के गर्म कपड़ें से चेहरे को लपेट लें और फिर थोड़े समय बाद कॉटन से चेहरे को साफ करें। कुछ ही दिनों में झुर्रियां दिखना कम हो जाएंगी।

dadai maa ka nushkha for wrinkles jojoba oil in 

मेकअप में भी कर सकती हैं इस तेल का इस्तेमाल 

इस तेल का इस्तेमाल आप मेकअप में भी कर सकती हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अच्छे परिणाम के लिए इस तेल को क्रीम या मास्क के साथ मिलाकर यूज़ करना चाहिए। ऐसे करें अपने मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ इस तेल का इस्तेमाल-

  • फाउंडेशन : जोजोबा ऑयल को बीबी क्रीम के साथ मिलाकर चेहरे पर रोज लगाएं। इससे आफको फ्लॉलेस लुक मिलेगा और चेहरे पर ग्लो भी आएगा। 
  • नाइट क्रीम: जोजोबा ऑयल को नाइट क्रीम के मिलाकर रोज रात को लगाएं। इससे झुर्रियां नहीं होंगी। 

तो देखा, इस तेल के इस्तेमाल से कई सारे फायदे हैं और इससे झुर्रियां ठीक भी हो जाते हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।