इसकी इंस्टेंट क्लीनिंग प्रॉपर्टीज त्वचा को भीतर से साफ करती हैं, साथ ही चेहरे से अतिरिक्त तेल हटा कर उसे नैचुरल निखार प्रदान करती हैं। यह मेकअप प्राइमर के तौर पर भी काम करता है।
हर एक लड़की सुंदर दिखने की ख्वाहिश रखती है इसके लिए ना जाने वो कितने सारे प्रोडक्ट्स यूज़ करती हैं।
लेकिन रिजल्ट क्या होता है?
वहीं ढाक के पात... स्किन दिन पर दिन खराब होने लगती है और धूप व धूल-गंदगी के कारण उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं। झुर्रियां दिखना मतलब बूढ़ा होना।
झुर्रियां होना
चेहर पर झुर्रियां आना एक आम बात है लेकिन आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल और धूप व धूल के कारण उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं। ये चेहरे को बूढ़ा तो दिखाती ही है साथ में आपकी खूबसूरती में भी नजर लगा देती है। अगर आपके भी कम उम्र में झुर्रियां दिखने लगी है तो असेंशियल जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें।
जोजोबा ऑयल
झुर्रियों को दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें। इसे हर तरह की स्किन पर यूज़ किया जा सकता है।
इस तरह से लगाएं तेल
झुर्रियों को दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखें। यहां नीचे बताया गया है कि किस तरह की स्किन पर कितना ऑयल इस्तेमाल करना है।
- ड्राई स्किन के लिए- 2 बूंदे जोजोबा ऑयल में 6 बूंदे तिल का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
- नार्मल स्किन के लिए- 2 बूंदे जोजोबा ऑयल के साथ 6 बूंदे ऑलिव ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
- ऑयली स्किन के लिए- 6 बूंदे जोजोबा ऑयल में 2 बूंदे कास्टर ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
ऑयल लगाने के बाद हल्के गर्म कपड़ें से चेहरे को लपेट लें और फिर थोड़े समय बाद कॉटन से चेहरे को साफ करें। कुछ ही दिनों में झुर्रियां दिखना कम हो जाएंगी।
मेकअप में भी कर सकती हैं इस तेल का इस्तेमाल
इस तेल का इस्तेमाल आप मेकअप में भी कर सकती हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अच्छे परिणाम के लिए इस तेल को क्रीम या मास्क के साथ मिलाकर यूज़ करना चाहिए। ऐसे करें अपने मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ इस तेल का इस्तेमाल-
- फाउंडेशन : जोजोबा ऑयल को बीबी क्रीम के साथ मिलाकर चेहरे पर रोज लगाएं। इससे आफको फ्लॉलेस लुक मिलेगा और चेहरे पर ग्लो भी आएगा।
- नाइट क्रीम: जोजोबा ऑयल को नाइट क्रीम के मिलाकर रोज रात को लगाएं। इससे झुर्रियां नहीं होंगी।
तो देखा, इस तेल के इस्तेमाल से कई सारे फायदे हैं और इससे झुर्रियां ठीक भी हो जाते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों