सिर पर घने बाल सबको पसंद होते हैं लेकिन त्वचा पर बाल दिखने का मतलब है आपकी खूबसूरती में कमी। महिलाएं अपनी हाथों और पैरों पर तो आप वैक्सिंग करवाके अपने अनचाहे बाल हटा लेती हैं लेकिन चेहरे से लेकर गले, पेट या पीठ पर भी जो बाल होते हैं उन्हें महिलाएं साफ करवाने के लिए ना जाने कितनी बार सोचती हैं और कितनी तरह से मेडिकल ट्रीटमेंट भी लेती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप अपने शरीर के इन अनचाहे बालों को आसानी से अपने घर पर खुद ही निकाल सकती हैं। इन्हें साफ करने में ना तो ज्यादा समय लगता है और ना ही ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूत है।
घर पर अनचाहे बालों को साफ करने के लिए आप अपने आप भी कुछ पेस्ट बना सकती हैं। जानिए इन घरेलू नुस्खों के बारे में।
पपीते का पेस्ट
क्या आप जानती हैं कि पपीता आपकी skin के लिए कितना फायदेमंद है खासकर Raw Papaya, इससे जो पेस्ट बनाकर आप अपने चेहरे पर लगाएंगी उससे आपके चेहरे का अनचाहे बाल भी निकल आएंगें। ये ना सिर्फ अपकी त्वचा के hair follicle को ब्रेक करता है बल्कि इसे दोबारा उगने से भी रोकता है।
कैसे बनाएं पपीते का पेस्ट- आप आसानी से घर पर कच्चे पपीते का पेस्ट बना सकती हैं। कच्चे पपीते को कद्दूकस करें और इसमें थोड़ी सी हल्दी का पाउडर मिला लें। अब आप इस पेस्ट से अच्छी तरह से अपने हाथों से त्वचा पर मसाज करें। थोड़ी देर मसाज करने के बाद आप इसे 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
मास्क को उतारते समय ध्यान रखें कि आप पानी को हल्का गर्म कर लें। और फिर हल्के हाथों से पानी से पहले पेस्ट को नरम करें और फिर इसे साफ करें। पेस्ट उतारने के बाद आप तौलिये से चेहरे को पौंछ लें इससे बाल भी निकल आएंगे। इस तरह से आप हफ्ते में 2 बार करें तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।
बेसन का पेस्ट
बेसन खाने में ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा पर लगाने में भी बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे जो पेस्ट बनाकर आप अपने skin पर लगाती हैं उसे लगाने से आपकी त्वचा के अनचाहे बाल भी निकल जाते हैं और वहां पर चमक भी आ जाती है।
कैसे बनाएं बेसन का पेस्ट- आधी कटोरी बेसन में आधी कटोरी दूध डालकर आप इसे अच्छी तरह से मिला लें। अब आप इसमें हल्दी पाउडर डालें और आप इसे फिर से अच्छी तरह से मिक्स करें। बेसन का पेस्ट तैयार है अब आप जहां भी चाहें इसे लगाएं। इसे आप अपने चेहरे या त्वचा पर कहीं भी लगा सकती हैं। इसे लगाने से आपकी skin के unwanted hair भी निकल जाते हैं।
मास्क को उतारते समय ध्यान रखें कि आप जहां भी स्किन से बाल उतारना चाहती हैं पेस्ट लगाने से पहले उसकी ग्रोथ देख लें और फिर मास्क को बालों की ग्रोथ की डायरेक्शन में ही उतारें उल्टी डायरेक्शन में नहीं उतारें इससे दाने होने का खतरा रहता है। जब पेस्ट स्किन पर सूख जाए तो आप इसे पानी से भी साफ कर सकती हैं। लेकिन अगर आप इसे मुलायम गीले कपड़े से साफ करेंगी तो ये ज्यादा अच्छे से उस जगह के बाल भी निकाल देगा।
नींबू और शहद का पेस्ट
आप अपने घर पर नींबू और शहद को मिलाकर भी आसानी से पेस्ट तैयार कर सकती हैं इस पेस्ट को त्वचा पर लगाने के कई फायदे हैं। आप इसे स्किन पर जहां भी लगाएंगी वहां से आपकी स्किन ग्लोइंग तो होगी ही साथ ही वहां के हल्के- हल्के बाल भी निकल आएंगें। वैसे तो नींबू और शहद वजन घटाने के काम भी आता है। लेकिन इसे त्वचा पर लगाने के भी बहुत फायदे हैं।
कैसे बनाएं नींबू शहद का पेस्ट- 1:4 के ratio में आप नींबू और शहद को मिला लें यानि अगर एक चम्मच शहद डाल रही हैं तो 4 चम्मच नींबू की डालकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और अपनी skin पर आप जहां चाहें इसे लगा लें। 20-25 मिनट बाद जब ये पेस्ट सूख जाए तो आप इसे उतार लें।
मास्क को उतारते समय ध्यान रखें आप पहले मलमल जैसे मुलायम कपड़े को पानी से गीला कर लें फिर आपने जहां पेस्ट लगाया हैं उस जगह को आप इस गीले कपड़े से साफ करें पेस्ट के साथ उस जगह के बाल भी कपड़े में साथ में ही निकल आएंगे। क्योंकि नींबू स्किन को exfoliates और clean करने के काम आता है तो शहद स्किन को सोफ्ट करता है जिससे त्वचा के बाल शहद सूखने के बाद उससे चिपक जाते हैं और फिर आसानी से उतर जाते हैं।
आलू और मूंगदाल का पेस्ट
ये तो आप जानती ही हैं कि आलू और मूंगदाल आपके स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है। लेकिन आप ये नहीं जानती होंगी कि इसे मिलाकर लगाने से आपके अनचाहे बाल भी निकल जाते हैं और आपकी स्किन पहले से भी ज्यादा हेल्दी हो जाती है।
आलू का रस तो वैसे भी natural bleaching agent होता है और इसमें जब आप मूंग दाल मिलाती हैं तो ये ना सिर्फ आपकी स्किन को अंदर तक हेल्दी बनाता है बल्कि ये उस जगह के अनचाहे बाल भी साफ कर देता है।
कैसे बनाएं आलू मूंगदाल का पेस्ट- मूंगदाल को रातभर पानी में भिगो कर रख दें। फिर सुबह इस दाल से पानी निकालकर आप इसे मिक्सी में पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब आप आलू को कद्दूकस करके इसका जूस निकाल लें और इसे मूंगदाल के पेस्ट में मिला दें और इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर जहां भी आप इसे लगाना चाहती हैं वहां लगाएं और जब पूरी तरह से सूख जाए तो इसे उतारें।
मास्क को उतारते समय ध्यान रखें की आप हाथों से इसे हल्का-हल्का रगड़ते हुए उतारें इससे dry pack के साथ साथ आपके unwanted hair भी निकल आएंगें।
अंडे का मास्क
अंडे का मास्क आपके चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद है इसे लगाने से आपके चेहरे के बाल भी आसानी से निकल जाते हैं।
अंडे का फेस पैक कैसे बनाएं- इसे आप अपने घर पर आसानी से बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी लें उसमें एक egg white डालें चीनी डाले और cornflour डालकर इसे अच्छी तरह से फेंट लें। फेंटने के बाद आप इसे ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और जब ये सूख जाए तो आप इसे अपने हाथों से आराम से उतारें।
मास्क को उतारते समय ध्यान रखें कि आप इसे धीरे-धीरे अपने हाथों से पूरी तरह सूखने के बाद ही उतारे मास्क के साथ चेहरे के हल्के-हल्के बाल भी निकल आएगें जिसकी वजह से चेहरा और ज्यादा ग्लोइंग और साफ लगेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों