कई बार तन की दुर्गंध के कारण हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। कुछ लोगों को तो बहुत-बहुत समय तक तन की दुर्गंध की समस्या झेलनी पड़ती है। महंगें डियोड्रेंट भी काफी कम समय के लिए काम करते हैं और पाउडर आदि लगाया जाए तो ये भी काफी कम समय के लिए काम करता है। ऐसे में क्यों न कुछ नेचुरल इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल किया जाए जो हमारे पसीने को सोख लें। नहीं-नहीं ये डियोड्रेंट की तरह खुशबू नहीं देंगे, लेकिन उसकी तरह पसीने की बदबू को कम करने का काम जरूर करेंगे।
ये सभी इंग्रीडियंट्स नेचुरली तन की दुर्गंध को कम कर सकते हैं और जिन्हें ये सूट कर गए उनके लिए ये बहुत किफायती DIY तरीके साबित हो सकते हैं। हां, ये जरूर है कि अगर आपको खुशबू से महकना है तो बाज़ार वाला डियोड्रेंट इस्तेमाल करें, लेकिन अगर आपका इरादा सिर्फ पसीने की बदबू को कम करने का है तो आप ये नेचुरल इंग्रीडियंट्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. नींबू
नींबू को यकीनन तन की दुर्गंध कम करने के लिए सबसे चर्चित और उपयोगी इंग्रीडियंट माना जा सकता है। इसे अगर आप किसी अन्य इंग्रीडियंट के साथ न भी मिलाएं तो भी ये अपने आप में एंटी-बैक्टीरियल सॉल्यूशन तो है ही।
क्या करें?
- सीधे कॉटन की मदद से अपनी अंडरआर्म्स में नींबू का रस लगाएं।
- इसे थोड़ी देर तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
- ये बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ेगा।
- ध्यान रहे कि इसके बाद कोई डियो, आफ्टर शेव या क्रीम न लगाएं वर्ना जलन होगी।

2. बेकिंग सोडा
बैक्टीरिया को कम करने के लिए बेकिंग सोडा बहुत कारगर साबित हो सकता है। बेकिंग सोडा को सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है और ये बैक्टीरिया को मारने में भी कारगर है। ये बहुत ही अच्छा हाइजीन प्रोडक्ट है।
क्या करें?
- आप बस बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर अपनी अंडरआर्म्स में लगाएं।
- इसे सूखने दें और पानी से साफ करें।
- आप खुद अपना डस्टिंग पाउडर भी बना सकती हैं जिसमें 1 पार्ट बेकिंग सोडा ऍर 6 पार्ट कॉर्न स्टार्च हो।
- ये सेंसिटिव स्किन वालों के लिए अच्छा हो सकता है क्योंकि पानी के साथ बेकिंग सोडा लगाने पर स्किन में जलन हो सकती है।
- आप बहुत सारा पेस्ट एक साथ लगाने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर कर लें।

3. एप्पल साइडर विनेगर
अगर हम नेचुरल एंटी-बायोटिक प्रोडक्ट्स की बात कर रहे हैं तो एप्पल साइडर विनेगर बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। ये बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में सफल हो सकता है। साथ ही साथ आपको ये ध्यान रखना होगा कि इसका पैच टेस्ट पहले कर लिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपको एसिडिक चीज़ों से एलर्जी है तो इससे जलन हो सकती है।
क्या करें?
- 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को 1 चम्मच पानी से मिलाएं।
- अब कॉटन पैड या फिर दोबारा यूज करने वाला कपड़ा पहनें और इस मिक्सचर को अंडरआर्म्स में लगाएं।
- इसे थोड़ी देर ऐसे ही लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें।

4. नारियल का तेल
नारियल का तेल बहुत अच्छा एंटीसेप्टिक माना जाता है जो पसीना पैदा करने वाले बैक्टीरिया को जड़ से खत्म कर सकता है। ये बहुत वर्सेटाइल होता है और बालों और स्किन को वो सब कुछ दे सकता है जो इसे चाहिए। ये बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को अंडर आर्म्स से दूर रखता है।
क्या करें?
- 1/4 चम्मच नारियल के तेल को अपनी अंडर आर्म्स में लगाएं और उंगलियों की मदद से इससे मसाज करें।
- इसे कॉटन के कपड़े से कवर कर लें बस तब तक के लिए जब तक के लिए ये पूरी तरह से सूख न जाए।
- इसके बाद आप नॉर्मल अपने कपड़े पहन लें, इसे ऐसे ही लगा रहने दें। ये थोड़े दिनों में आपकी अंडर आर्म्स का कालापन भी दूर कर देगा।

5. रबिंग अल्कोहल
इसे पूरी तरह से नेचुरल इंग्रीडियंट तो नहीं माना जा सकता है, लेकिन फिर भी ये बहुत अच्छा इंग्रीडियंट है जो डियोड्रेंट के मुकाबले स्किन पर जेंटल रहेगा और साथ ही साथ अंडर आर्म्स में मौजूद खराब बैक्टीरिया को भी खत्म करेगा।
क्या करें?
किसी स्प्रे बॉटल में रबिंग अल्कोहल को मिलाएं और उसे अपने अंडर आर्म्स में छिड़कते रहें।
ये सभी इंग्रीडियंट्स अंडर आर्म्स से सभी तरह के बैक्टीरिया को मारने के काम आएंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों