सर्दियां आने में हैं और अपने लिए परफेक्ट स्क्रब ढूंढने की कोशिश में थी। कारण ये है कि मेरी स्किन कॉम्बिनेशन स्किन है और ये गालों पर ड्राई और बाकी चेहरे पर ऑयली होती है। ऐसे में अगर बहुत हार्ड स्क्रब ले लिया तो गाल छिल जाएंगे और चेहरा खुश्क हो जाएगा और अगर बहुत माइल्ड लिया तो भी काम पूरा नहीं होगा। ऐसे में एक अच्छा स्क्रब जो स्किन पर सौम्य हो, लेकिन उसकी सफाई भी अच्छे से करे ये ढूंढना बहुत मुश्किल है। ऐसे में मैंने Nutrinorm Gentle Exfoliating Walnut Scrub के बारे में सुना। ये एक ऐसा स्क्रब है जो लोगों की जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा और साथ ही साथ ये इस्तेमाल करना स्किन के लिए फायदेमंद है। इसे इस्तेमाल कर कैसा रहा मेरा रिव्यू ये जानने से पहले जान लीजिए कि इस स्क्रब को लेकर कंपनी वाले क्या दावा करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- लंबे, मजबूत और खूबसूरत बाल चाहिए तो हेयर केयर रूटीन में शामिल करें टी ट्री ऑयल
Nutrinorm Gentle Exfoliating Walnut Scrub की 100 ml की ट्यूब आप 200 रुपए की कीमत में यहां से खरीद सकती हैं।
इस स्क्रब को जब आप खरीदेंगी तो ये प्लास्टिक ट्यूब में आएगा। ये पीच-क्रीम रंग की पैकिंग के साथ आता है। ये शेड देखकर ही काफी अच्छा लगेगा। ये कलर ही काफी अट्रैक्ट करता है। ये काफी अच्छा शेड है। इस ट्यूब के पीछे इस्तेमाल करने के डायरेक्शन और साथ ही साथ इंग्रीडियंट लिस्ट भी दी गई है। ये अच्छी बात है क्योंकि कई ब्रांड्स जो खुद तो पूरी तरह से ऑर्गेनिक कहते हैं वो भी अपने इंग्रीडियंट्स नहीं बताते हैं। ऐसे में ये विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई ये प्रोडक्ट्स असली ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स हैं।
इसे जरूर पढ़ें- एंटी-एजिंग प्रॉडक्ट्स का करने जा रही हैं इस्तेमाल, तो पहले जरूर पढ़ें यह आर्टिकल
ये छोटे ट्रायल पैक में नहीं आता है। अगर आपको लेना है तो आपको बड़ा ट्यूब ही खरीदना होगा। इसके अलावा, इस स्क्रब से कोई नुकसान ऐसा समझ नहीं आया। ये लगभग हर स्किन को यूट कर सकता है।
इसे इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा सा संकोच जरूर था क्योंकि ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स सभी को सूट करें ऐसा जरूरी नहीं है पर ये काफी अच्छा है। इसका टेक्सचर काफी अच्छा है। इसी के साथ स्क्रब पार्टिकल्स काफी सॉफ्ट हैं। ये सभी स्किन टाइप को सूट करता है। कॉम्बिनेशन स्किन के लिए भी अच्छा है, इसी के साथ ड्राई स्किन की समस्या वाले लोगों के लिए भी ये अच्छा है। इसके अलावा, ऑयली स्किन वालों को भी ये सूट करेगा।
ज्यादा प्रोडक्ट लेने की जरूरत नहीं है। थोड़े से में ही काम हो जाएगा। दिन भर प्रदूषण आदि में जाने से स्किन काफी खराब सी हो जाती है ऐसे में हफ्ते में दो या तीन बार अगर इस स्क्रब का इस्तेमाल किया है तो ये अच्छा है। कीमत के हिसाब से भी ये काफी अच्छा है। हालांकि, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो एक बार आप इसे हाथ पर या पैर पर इस्तेमाल कर देख लें। इससे अगर कोई एलर्जी होती है तो इसे इस्तेमाल न करें।
4.5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।