जहां तक स्किन की बात है तो सर्दियों में ड्राई और सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को बहुत ज्यादा समस्या होती है। ऐसी स्किन वाले लोगों को अपने लिए सही प्रोडक्ट ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाता है। खास तौर पर तब जब मौसम बदलने वाला हो। ऐसे समय में अगर आपको लगता है कि कोई अच्छा फेस वॉश मिल जाए जो चेहरे की जरूरतों को आपकी स्किन के हिसाब से पूरा करे तो क्या कहने... हाल ही में NIVEA Face Wash Milk Delights Caring Rosewater (Sensitive Skin) मैंने इस्तेमाल किया । ये प्रोडक्ट इस्तेमाल करके कैसा रहा मेरा रिव्यू ये पढ़ने से पहले जान लीजिए कि इस प्रोडक्ट को लेकर कंपनी वाले क्या दावा करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Tips: बालों को झड़ने से रोकता है मां का बताया ये आसान नुस्खा, आप भी ट्राई करें
100ml पैकेज 165 रुपए में मिलेगा और अगर ट्रायल के लिए छोटा पैक चाहिए तो 50ml पैकेज 85 रुपए की कीमत में मिलेगा। इसके 100ml पैक को 140 रुपए में खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
ये बॉटल काफी ट्रैवल फ्रेंड्ली है। ये ब्लू ढक्कन और व्हाइट रंग की बॉटल में आती है और साथ ही साथ इसका शेप टियर ड्रॉप की तरह है। बॉटल खुद काफी क्यूट है और आपको इसकी पैकेजिंग पसंद आएगी।
ऐसा कोई खास नुकसान नहीं दिखा जिसे यहां बताया जाए।
इस फेसवॉश का टेक्सचर काफी क्रीमी है और इसे इस्तेमाल करने पर देखेंगी कि इसमें छोटे-छोटे रोज़ पार्टिकल जैसा कुछ है। व्हाइट प्रोडक्ट पर पिंक रंग के पार्टिकल दिखते हैं। इसकी खुशबू काफी अच्छी है और मुझे ये काफी पसंद आई। जब इसे चेहरे पर लगाया तो भी ये काफी अच्छा लगा। पानी से मिलाने पर काफी क्रीमी झाग बना और स्किन पर ये आरामदायक रहा। दो-तीन इस्तेमाल के बाद ही चेहरे पर फर्क समझ आने लगा।
इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: Quinta Essentia Organic Hand Cream का रिव्यू और कीमत
इसके कई सारे वेरिएंट हैं जैसे ऑयली स्किन के लिए बेसन वाला वेरिएंट और नॉर्मल स्किन के लिए केसर वाला वेरिएंट अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप बेसन वाला वेरिएंट खरीदें। इसका 100 ml का पैक 115 रुपए में ही मिल जाएगा। खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। और अगर स्किन नॉर्मल है तो केसर काफी अच्छा है। इसका 100ml का पैक भी सस्ता है। खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
मेरी स्किन पर फेसवॉश इस्तेमाल करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना होता है पर इसके बाद कुछ ज्यादा फील नहीं हुआ। हां, सर्दियों में लगाने की जरूरत जरूर पड़ेगी। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो ये आपके लिए जरूरी है। इसे अपने बजट में आने वाला बेस्ट प्रोडक्ट समझिए।
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।