कई लोगों के लिए परफेक्ट आईलाइनर लगाना मुश्किल हो जाता है और उसमें से एक मैं भी हूं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपके और मेरे लिए कोई खास प्रोडक्ट होना चाहिए जो आसानी से हमारी इस समस्या को सुलझा दे तो ऐसा प्रोडक्ट है। दरअसल, मुझे लिक्विड लाइनर लगाने में मुश्किल होती है, लेकिन फिर भी मैंने नया आईलाइनर खरीदा जिसे मैं इस्तेमाल कर सकती हूं। तो लोटस का बोटैनिकल आईलाइनर मैं पिछले कुछ समय से इस्तेमाल कर रही हूं और इसे इस्तेमाल कर कैसा रहा मेरा रिव्यू ये जानने से पहले जान लें कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
दावे (Claims)-
- इसकी टिप खास तौर पर डिजाइन की गई है
- ये आसानी से सूख जाता है
- ये हर्बल है
- ये लाइनर वाटरप्रूफ है
- कपूर है इसलिए आंखों को कूलिंग इफेक्ट देता है
- पूरे दिन चलता है
इसे जरूर पढ़ें- भारतीय स्किन टोन के लिए ये हैं 8 बेस्ट Nail Paint शेड्स
पैकेजिंग (Packaging)-
ये प्लास्टिक कवर में आता है जिसमें आप छोटी सी लाइनर की बॉटल साफ देख सकती हैं। इसके साथ ही इस लाइनर की खासियत ये है कि छोटी बॉटल बहुत ही ज्यादा हैंडी है। आप इसे आसानी से अपने पर्स में रख सकती हैं। इसके अलावा, आप इसका उपयोग किसी भी वक्त कर सकती हैं जो काफी ट्रैवल फ्रेंडली है। छोटी सी बॉटल में कुछ भी नहीं दिया गया है। इसमें सिर्फ व्हाइट रंग से प्रोडक्ट का नाम और साथ ही साथ ये दिया गया है कि ये वाटरप्रूफ लाइनर है और इसमें बदाम तेल मिला है। तो बॉटल काफी क्यूट है।
कीमत (Price)-
वैसे तो 4 ग्राम प्रोडक्ट की कीमत 235 रुपए है पर आप इसे कम दाम में यहां से भी खरीद सकती हैं। इसकी कीमत 170 रुपए पड़ेगी।
फायदे (Pros)-
- लगाने में काफी आसान है
- हर्बल प्रोडक्ट दिए गए हैं
- इसमें कपूर मिला हुआ है
- इसमें बादाम तेल भी है
- ये काफी ज्यादा देर चलता है
- जल्दी सूख जाता है
- कलर जेट ब्लैक है
नुकसान (Cons)-
- सिर्फ एक ही शेड उपलब्ध है
- अगर आपको पेन लाइनर लगाने में मुश्किल होती है तो ये प्रोडक्ट आपके लिए नहीं है
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में हमेशा ठंडे रहते हैं हाथ और पैर? ये घरेलू नुस्खे करेंगे मदद
मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-
अगर आपको एक ऐसा आईलाइनर चाहिए जो एक स्ट्रोक में परफेक्ट कलर दे तो ये आपके लिए नहीं है क्योंकि इसे लगाकर सिंगल स्ट्रोल वाली फीलिंग नहीं आती है। इसके साथ ही इसमें कपूर दिया गया है, इसमें बादाम तेल दिया गया है जो आपकी आंखों के लिए काफी अच्छा है। ये स्मज नहीं होता बशर्ते आप इसे सुखा लें। कपूर के फायदे से भरपूर ये लाइनर बहुत ज्यादा ब्लैक नहीं है, लेकिन हां इतना कम ब्लैक भी नहीं है कि दिक्कत हो। ये लंबा चलता है यानी अगर आपकी ऑयली स्किन नहीं है तो ये पूरा दिन चल सकता है। अगर आपकी बहुत ज्यादा ऑयली स्किन है तो थोड़ा कम हो सकता है।
इसी के साथ, इसे निकालना भी काफी आसान है। अगर आपकी आंखें ज्यादा ड्राई हो रही हैं तो आप इसे एक मिनट में हटा सकते हैं। हां, मेरी आंखों में इसने कोई भी साइड इफेक्ट नहीं दिया। इसकी बॉटल बहुत ज्यादा क्यूट है और यही कारण है कि मुझे ये पसंद आया। हां, अगर आपको ब्रश वाले लाइनर लगाने की आदत है तो ये प्रोडक्ट आपके लिए नहीं है। ये सूखने पर मैट फिनिश देता है और अगर आपको ग्लॉसी लाइनर पसंद है तो ये आपके लिए नहीं है।
रेटिंग (Rating)-
4/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों