सर्दियां लगभग खत्म होने पर हैं और Bath And Body Works कंपनी का विंटर कैंडी एप्पल रेंज अभी भी उनके स्टोर्स पर उपलब्ध है। इस साल उन्होंने अपने विंटर कैंडी एप्पल रेंज को थोड़ा सा रिन्यू किया है। वैसे ये सीजनल होता है, लेकिन आपको अभी भी आसानी से ये स्टोर्स पर और ऑनलाइन मिल जाएगा। इस रेंज की खास बात ये है कि इसकी खुशबू काफी मनमोहक है। मैंने ये शॉवर जेल इसलिए लिया क्योंकि मुझे लगा कि इसकी खुशबू काफी अच्छी है और साथ ही साथ मेरी ड्राई स्किन के लिए मुझे कोई ऐसा बॉडी वॉश चाहिए था जो मेरी स्किन को सॉफ्ट रखे। इस बॉडी वॉश को इस्तेमाल कर मेरा अनुभव कैसा रहा ये जानने से पहले जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
दावा
- ये बॉडी वॉश स्किन को सॉफ्ट बनाता है
- स्किन से सभी डस्ट पार्टिकल्स हटा देता है
- इसकी खुशबू बहुत अच्छी है
- इसमें एलोवेरा और विटामिन E मिला हुआ है जिससे स्किन सॉफ्ट होती है
- ड्राई स्किन के लिए अच्छा है क्योंकि इसका एक इंग्रीडियंट शिया बटर भी है
- इसके कोई साइडइफेक्टस नहीं हैं
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में Bollywood Divas जैसी रखनी है त्वचा? तो फॉलो करें ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन
पैकेजिंग
Bath and Body Works हमेशा अपनी क्यूट पैकेजिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस साल अपनी पैकेजिंग को फिर से बदला है। बहुत ही अच्छी बॉटल है जिसमें लाल रंग का जेल भरा हुआ है। इस बॉटल में स्टीकर को भी खास विंटर कैंडी थीम के साथ बनाया गया है। बॉटल के पीछे सभी इंग्रीडियंट्स और कीमत आदि दी गई है। बॉटल प्रेशर कैप के साथ आती है और ये ट्रैवल फ्रेंडली भी है। कुल मिलाकर मुझे इसकी पैकेजिंग काफी अच्छी लगी।
कीमत
इस बॉडी वॉश की कीमत थोड़ी ज्यादा है ऐसे में अगर आप इसे डिस्काउंट रेट में खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक करें।
इसी के साथ विंटर कैंडी एप्पल रेंज में कई सारे प्रोडक्ट्स आते हैं। विंटर कैंडी एप्पल हैंड वॉश खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। विंटर कैंडी एप्पल फ्रेग्रेंस मिस्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
टेक्सचर/ खुशबू
इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है इसकी खुशबू। इसमें विंटर रोज़ पेटल, रेड एप्पल, संतरे और दालचीनी की मिली जुली खुशबू आती है। ये जेल बेस्ड बॉडी वॉश है पर इसका टेक्सचर बहुत ज्यादा गाढ़ा नहीं है।
फायदे
- खुशबू काफी अच्छी है
- स्किन सॉफ्ट रहती है
- इस बॉडी वॉश में बहुत ज्यादा झाग बनता है
- खुशबू काफी देर तक रहती है
नुकसान
- बहुत महंगा है
- लिमिटेड एडिशन है
इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: ड्राई बालों को सॉफ्ट बनाता है Mamaearth Argan Hair Mask, पढ़ें रिव्यू
मेरा एक्सपीरियंस
ये लाल शॉवर जेल काफी अच्छा है और इसमें काफी झाग बनता है। सबसे अच्छी चीज़ इसकी खुशबू है और ये काफी देर तक रहती है। इसकी खुशबू आपको सेब और जेली की याद दिला देगी और ये शॉवर जेल आपकी स्किन को सॉफ्ट और साफ रखता है। क्योंकि इसकी खुशबू इतनी अच्छी है इसलिए आप इसे ज्यादा इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं जो इतने महंगे शॉवर जेल के हिसाब से थोड़ा महंगा शौक साबित हो सकता है।
मुझे ड्राई स्किन की समस्या है और ये बॉडी वॉश मेरी स्किन के लिए बिलकुल परफेक्ट रहा। मेरी स्किन बिलकुल भी ड्राई नहीं फील हुई और जेल आसानी से धुल भी जाता है ये ज्यादा चिपचिपा नहीं है। अगर आप इस शॉवर जेल का इस्तेमाल कर रही हैं तो आप इसके साथ इसी का लोशन और मिस्ट भी ट्राई कर सकती हैं और पूरे दिन के लिए आप महकता हुआ अहसास लेकर जाएंगी। इसकी सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि ये बहुत ज्यादा मेहंगा है और इसलिए इसे आप अगर ज्यादा इस्तेमाल करेंगी तो ये इकोनॉमिकल नहीं लगेगा और यही इसका सबसे खराब प्वाइंट है जिसकी वजह से इसका एक नंबर कट जाता है।
बहरहाल, पूरी विंटर कैंडी एप्पल रेंज बहुत अच्छी है और आपको ये वाकई बहुत सुखद अहसास देगी।
रेटिंग
4/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों