अनार एक ऐसा फल है जो अपने स्वाद और अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। हम सभी अनार का इस्तेमाल सेहत बनाने के साथ स्वाद के लिए भी करते हैं और उसके छिलके को बेकार समझकर कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अनार के साथ उसका छिलका भी बेहद गुणकारी है। अनार का छिलका त्वचा की खूबसूरती तो बढ़ाता ही है बालों के विकास में भी सहायक है। यही नहीं अनार के छिलके से हेयर फॉल की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है।
हमारे शरीर के भीतर बहुत सारे टॉक्सिन्स होते हैं। कभी-कभी, ये टॉक्सिन्स बालों के झड़ने और असमय सफ़ेद होने का कारण भी बनते हैं। अनार के छिलके एंटीऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर होते हैं जो स्कैल्प को डीटॉक्स करने में मदद करते हैं और बालों के रोम छिद्रों को मजबूती प्रदान करते हैं। आइए जानें किस तरह से अनार के छिलके का इस्तेमाल बालों की खूबसूरती बढ़ा सकता है।
अनार के छिलके का पानी
अनार के छिलके एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो आपके स्कैल्प को डिटॉक्स कर सकते हैं और आपके रोम छिद्रों को मजबूत बनाते हैं।
आवश्यक सामग्री
- अनार के छिलके -1 कप
- पानी-2 कप
- नींबू का रस -2 चम्मच
- स्प्रे बोतल -1
बनाने का तरीका
- एक पैन को गैस में रखें और उसमें पानी डालें। इसमें अनार के छिलके डालें और पानी को उबलने दें।
- पानी में अनार के छिलकों को लगभग 10 मिनट तक उबालें ।
- जब पानी रंग बदलने लगे तब गैस बंद कर दें और पानी को थोड़ी देर के लिए ढककर रख दें।
- लगभग 5 मिनट के बाद पानी को छानकर अनार के छिलके अलग कर लें।
- पानी को नॉर्मल तापमान पर ठंडा होने दें। इस पानी में नींबू का रस मिलाएं।
इस्तेमाल का तरीका
- अनार के छिलके के पानी को एक स्प्रे बोतल में भर दें।
- अपने बालों को कई हिस्सों में विभाजित करें और स्कैल्प पर इस पानी की कुछ बूंदे स्प्रे करें।
- सुनिश्चित करें कि ये पानी आपके बालों और स्कैल्प में पूरी तरह से वितरित हो जाए।
- इस पानी से आपको बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज करनी है।
- यह स्कैल्प में पूरी तरह से अवशोषित हो जाता है और साथ ही ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है।
- स्कैल्प की मालिश करना बालों के रोम को आराम देने और रक्त की आपूर्ति में सुधार करने का एक अच्छा तरीका है।
- इस पानी का हफ्ते में कम से कम एक बार इस्तेमाल करें।
- यह पानी बालों के विकास में सहायक होने के साथ बालों को शाइनी बनाता है।
अनार के छिलके का पाउडर
अनार के छिलकों का पाउडर बालों का झड़ना कम करता है साथ ही डैंड्रफ को नियंत्रित करता है। आइए जानें किस तरह अनार के छिलके का इस्तेमाल किया जाता है।
आवश्यक सामग्री
- अनार के छिलके - 1 कप
- नारियल का तेल - 2 कप
बनाने का तरीका
- अनार के छिलकों को अच्छी तरह से धूप में सुखा लें।
- सूखने पर मिक्सर में डालकर इन छिलकों का पाउडर तैयार कर लें।
- तैयार पाउडर को नारियल के तेल के साथ अच्छी तरह मिलाएं।
इस्तेमाल का तरीका
- बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें और इस तेल को पूरे बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
- बालों की स्कैल्प में अच्छी तरह से इस तेल से मसाज करें।
- बालों को शॉवर कैप से ढक लें जिससे तेल बालों की जड़ों में पूरी तरह अवशोषित हो जाए।
- एक घंटे के बाद बालों की माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। बहुत जल्द ही बालों से रूसी की समस्या दूर हो जाएगी और बालों का झड़ना कम हो जाएगा।
इस तरह अनार की तरह उसका छिलका भी बेहद फायदेमंद है और बालों की खूबसूरती के लिए आप भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: free pik and shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों