अगर आपसे पूछा जाए कि हेयर डैमेज शब्द के मायने क्या हैं तो आपका जवाब क्या होगा? कई लोगों को लगता है कि सिर्फ स्प्लिट एंड्स होना ही हेयर डैमेज है, लेकिन अगर ध्यान दिया जाए तो बालों की शाइन जाने से लेकर उनके झड़ने, पतले होने, फ्रिजी होने, स्प्लिट एंड्स आदि सभी को हेयर डैमेज की कैटेगरी में रखा जा सकता है। कई लोगों के बाल तो इतने डैमेज हो जाते हैं कि हेयर क्यूटिकल्स (बाहरी परत) पर क्रैक पड़ जाते हैं।
ऐसे बाल फ्रिजी दिखते हैं, मैनेज करने में मुश्किल होते हैं और साथ ही साथ उनमें कोई भी शाइन नहीं होती है। कई बार डैमेज इतना ज्यादा हो जाता है कि उन्हें काटना पड़ता है, लेकिन अगर डैमेज बहुत ज्यादा नहीं हुआ है तो उन्हें बचाया भी जा सकता है।
पर इससे भी पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर हमारे बाल किस वजह से इतने खराब हो जाते हैं?
इसे जरूर पढ़ें-आम के छिलकों से ऐसे करें चेहरे की सफाई, ब्लैकहेड्स और डेड स्किन होगी दूर
बालों के डैमेज को रोकने के लिए ये जरूरी है कि हम हेयर प्रोटीन का सहारा लें। अगर हेयर फॉलिकल्स को प्रोटीन मिलेगा तो वो मजबूत होंगे और बालों का झड़ना कम होगा। इसी के साथ, हेयर प्रोटीन बालों को स्मूथ और शाइनी बनाने के लिए भी बहुत जरूरी है।
बालों को प्रोटीन देने के लिए मेथी का इस्तेमाल बहुत अच्छा साबित हो सकता है। मेथी के हेयर पैक्स तो आपने बहुत सारे ट्राई किए होंगे, लेकिन क्या कभी मेथी और लौंग के हेयर पैक के बारे में सुना है? स्कैल्प की सेहत दुरुस्त करने के लिए ये हेयर पैक बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है और आपको इसे इस्तेमाल करने में बिल्कुल परेशानी नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर ही बिना थ्रेडिंग के आसानी से बना सकती हैं Eyebrow का Shape, ये ट्रिक आएगी काम
क्या करें?
आप बालों को धोने के बाद हेयर सीरम लगाने की आदत डाल लें क्योंकि डैमेज बालों पर उससे बहुत असर पड़ सकता है। अगर आपके बाल किसी स्कैल्प इन्फेक्शन या फिर किसी डाइट की समस्या या किसी अन्य बीमारी के कारण बाल डैमेज हो रहे हैं या फिर टूट रहे हैं तो कुछ भी ट्राई करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।