हम अपनी खूबसूरती के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। इन्हीं चीजों में शामिल है अनचाहे बालों को हटाना और इस काम के लिए हम वैक्सिंग, हेयर रिमूवर क्रीम और रेजर जैसी चीजों का उपयोग करते हैं।
लेकिन कुछ समय से एपिलेटर का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है। यह हमारे अनचाहे बालों को जड़ से खत्म करता है। लेकिन अब सर्दियां आ गई हैं और आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि सर्दियों में एपिलेटर मशीन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।
कैसे किया जाता है एपिलेटर का इस्तेमाल
एपिलेटर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है क्योंकि यह बिजली से चलने वाली एक मशीन है। यह हमारी स्किन को स्मूथ भी बनाता है और इसका प्रभाव ज्यादा दिनों तक रहता है।(इनग्रोन हेयर को रिमूव करने के टिप्स) इसे इस्तेमाल करने का फायदा एक और है कि यह बालों की ग्रोथ को कम कर देता है जिसके कारण बालों को आने में बहुत कम समय लगता है और जब आते भी हैं तो कम आते हैं।
आप इसका इस्तेमाल हाथों के बाल, पैरों के बाल, अंडरआर्म और चेहरे पर भी किया जा सकता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट एक्सपर्ट पूजा नागदेव कहती हैं कि " यह सामान्य है कि शेविंग और वैक्सिंग फॉलिकुलाइटिस का कारण बन सकते हैं।बालों को हटाने के लिए अन्य तरीकों से ज्यादा बेहतर है एपिलेटर का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा है। यह हमारे अनचाहे बालों को जड़ से निकलता है। इसके अलावा यह आपके रोमछिद्रों को बंद होने से भी बचाता है।"
इसे जरूर पढ़ें-Skincare : क्या आपके रेजर से वाकई बेहतर है एपिलेटर? जानें
ऐसे करें इस्तेमाल
इस बात का खास ध्यान रखें कि साफ स्किन पर ही इसका इस्तेमाल करें। जब भी आप एपिलेटर का इस्तेमाल करें तो इसे 90 डिग्री पर रख कर ही इस्तेमाल करें। अपनी त्वचा पर ज्यादा दबाव न बनाएं। यह आपकी डेड स्किन को भी रिमूव करता है।(ओपन पोर्स के लिए आयुर्वेदिक टिप्स)
अगर आप एपिलेटर का इस्तेमाल करती हैं तो पैसे भी बचते हैं। बार-बार वैक्सिंग पर होने वाले खर्च से बेहतर है कि आप एपिलेटर का इस्तेमाल करें। अगर आओ शेव करती हैं तो उसके बाद आने वाले बाल रूखे और अजीब आते है जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। वैक्सिंग करने से आपकी स्किन पर खिंचाव पड़ता है।
इसे जरूर पढ़ें-Beauty Tips: बालों को रिमूव करने के लिए स्किन टाइप के अनुसार सही वैक्स कैसे चुनें, जानिए
क्या आपके कभी एपिलेटर का इस्तेमाल किया है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों