सर्दियां आने को हैं और इस मौसम में आपकी स्किन भी ड्राई हो रही होगी। ऐसा लग रहा होगा कि स्किन को काफी मॉइश्चर की जरूरत है और आपका नॉर्मल मॉइश्चराइजर काम करना बंद कर चुका होगा। जिन लोगों की ड्राई स्किन है वो यकीनन इस समय में कोई गाढ़ी कोल्ड क्रीम इस्तेमाल करते होंगे। हो सकता है कुछ लोगों ने ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया हो।
ऐसे मौसम में चेहरे की खूबसूरती फीकी सी पड़ जाती है। अब गाढ़ी कोल्ड क्रीम या ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जाएगा तो चेहरे की रौनक का छिन जाना तो लाजमी है। ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए ये मौसम काफी खराब होता है और ऐसे में क्यों ना हम अपने चेहरे पर कुछ ऐसे फेस पैक्स का इस्तेमाल करें जो इस स्किन को ठीक कर सके?
ड्राई स्किन वाले लोग अपने चेहरे पर अंडे से बने फेस पैक्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Dry Skin Problems: ड्राई स्किन वाली महिलाओं को फॉलो करना चाहिए यह नाइट केयर रूटीन
अंडे का बालों के लिए इस्तेमाल तो आम है, लेकिन अंडे का इस्तेमाल स्किन के लिए भी काफी ज्यादा किया जाता है। इसके लिए बहुत सी रिसर्च की गई हैं। 2015 की एक स्टडी ने तो ये दावा भी किया है कि एग शेल मेंब्रेन का असर स्किन एंटी-एजिंग के लिए भी होता है और इसकी वजह से स्किन पर यूवीबी रेडिएशन का असर भी कम होता है।
NCBI की एक ऐसी ही स्टडी बताती है कि अंडों के कुछ हिस्सों का असर फेस रिंकल्स पर भी होता है।
ड्राई स्किन वालों के लिए एग योक काफी मददगार साबित हो सकता है क्योंकि इसमें बहुत सारा मॉइश्चर होता है और साथ ही साथ इसमें कुछ मात्रा में कोलेस्ट्रॉल भी पाया जाता है जो स्किन को मॉइश्चर प्रदान कर सकता है। यही कारण है कि अंडों को सर्दियों के समय आप अपने स्किन केयर रूटीन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो अंडों का इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से फेस पैक बना सकती हैं। जानिए इसका तरीका क्या है...
ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए ये सबसे ज्यादा मॉइश्चराइजिंग फेस मास्क हो सकता है।
सामग्री-
इन सभी इंग्रीडिएंट्स को अच्छे से मिक्स करके एक स्मूथ पेस्ट बनाएं। अब अपने चेहरे को पानी से साफ करके उसमें ये पेस्ट लगाएं। अब इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर पूरी जगह फैलाएं और अपनी आंखों से दूर रखें।
इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगे रहने दें और उसके बाद कोशिश करें कि थोड़ी सी स्टीम लेकर इसे हटाएं।
अंडे की वजह से स्किन खिंची खिंची दिखेगी इसलिए स्टीम के साथ इसे निकालना ज्यादा सुविधाजनक रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें- अगर आपकी है ड्राई स्किन तो ये घरेलू उपाय होंगे कारगर
नारियल का तेल भी स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है और इसे अंडे के साथ मिलाकर भी आप मास्क बना सकती हैं।
सामग्री-
इन दोनों चीज़ों को एक साथ अच्छे से फेंट कर मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इस मास्क को गुनगुने पानी से साफ करना है।
आप सिर्फ एग योक को भी अपनी स्किन पर लगा सकती हैं। इसके लिए आप पहले एग योक को बहुत अच्छे से फेंट लें। इसके बाद अपनी स्किन को साफ कर थोड़ी देर के लिए स्किन में पतली कोटिंग लगाएं।
10 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें और फिर अपने चेहरे पर अच्छे से मॉइश्चराइजर लगा लें।
ध्यान रखें कि ये देसी नुस्खे कुछ लोगों को सूट नहीं करते हैं और आपको कोई भी नुस्खा ट्राई करने से पहले अपनी स्किन में पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।