DIY: बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए धनिया का ऐसे करें इस्तेमाल

जानें कैसे धनिया की पत्तियों का सही रूप से इस्तेमाल करने से आपके बाल खूबसूरत हो जाते हैं। 

coriander hair pack main

आमतौर पर हम अपनी सब्जियों में धनिया का उपयोग सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं। लेकिन यह थोड़ा अजीब लगता है जब आप पहली बार बालों के विकास के लिए धनिया के उपयोग के बारे में सुनते हैं। यह बालों के विकास के लिए सबसे अच्छे और प्राकृतिक घरेलू उपायों में से एक है।

धनिया का इस्तेमाल कई तरह से बालों की खूबसूरती बढ़ाने में किया जाता है। धनिया का इस्तेमाल बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी ढंग से मदद करता है और सभी आवश्यक पोषक तत्वों के साथ बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है। आइए जानें आप बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए धनिया का इस्तेमाल किस तरह से कर सकती हैं।

धनिया की पत्तियों का पेस्ट

coriender paste

  • ताजा धनिया पत्ती लें। उन्हें आधा कप पानी के साथ पीस लें।
  • एक चिकनी पेस्ट बनाएं और फिर इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं।
  • इसे लगातार लागू करें और सुनिश्चित करें कि पेस्ट बालों की जड़ों को समृद्ध करता है।
  • इसे 15-20 मिनट तक रखें और फिर अपने बालों को शैम्पू करें।
  • आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार दोहरा सकती हैं।
  • परिणाम दो सप्ताह के बाद देखे जा सकते हैं या कुछ मामलों में इसके प्रभाव को दिखाने में 4-6 सप्ताह लगेंगे।
  • यह पेस्ट बालों की ग्रोथ बढ़ाकर खूबसूरत बनाता है।

धनिया की पत्तियों का जूस

healthy hair

  • इसके लिए ताजा धनिया की पत्तियों का एक गुच्छा लें और इसका पेस्ट बना लें।
  • पेस्ट बनाने के लिए पानी के कुछ बड़े चम्मच के साथ इसे मिक्सर में पीस लें।
  • अब, पेस्ट को छन्नी या किसी महीन कपड़े की मदद से छान लें।
  • इसका जूस अलग कर लें और इसका जूस स्टोर करें।
  • इस रस को स्कैल्प पर हेयर ब्रश के साथ-साथ अपने बालों पर भी लगाएं।
  • इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें और इसके बाद अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • इस जूस को सप्ताह में दो बार अपने बालों और बालों की जड़ों पर लगाएं ।
  • आपके बाल शाइनी हो जाएंगे और बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी।

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care: बालों की ग्रोथ के लिए रामबाण है पालक के हेयर मास्‍क, जानें फायदे

धनिया के बीज का पाउडर

hair oiling with coriander powder

  • वैकल्पिक रूप से आप पहले सूखे धनिया के पत्तों को पीस लें और उसका पाउडर बना लें।
  • इस पाउडर को अपने बालों के तेल के साथ मिलाएं जो आप सामान्य रूप से उपयोग करती हैं।
  • अब आप उस पाउडर का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।
  • इस तेल से मसाज करने के लगभग 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

धनिया के पानी से बालों को धुलें

coriender water

  • आप धनिया की पत्ती के पानी से भी बाल धो सकती हैं।
  • इसके लिए ताजे धनिया के पत्तों को लें और उन्हें 15-20 मिनट के लिए पानी में उबालें।
  • पत्तियों को बाहर निकालें और एक बोतल में पानी को स्टोर करके रखें ।
  • अपने बालों की जड़ों पर इस पानी को अप्लाई करें।
  • 10-15 मिनट के लिए इससे बालों की मालिश करें।
  • इसके बाद बालों को अपने सामान्य शैम्पू से धो लें।
  • बालों की प्राकृतिक चमक के लिए आपको सप्ताह में कम से कम दो बार इस प्रक्रिया को दोहराना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: बालों की कई समस्याओं का समाधान है बेसन में, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

धनिया का उपर्युक्त तरीकों से इस्तेमाल आपके बालों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ बालों को मजबूती भी देता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: free pik and unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP