फटे होंठों से लेकर डार्क लिप्स की समस्या को दूर कर सकता है कैस्टर ऑयल

अगर आप अपने होंठों की किसी भी समस्या को दूर करना चाहती हैं तो ऐसे में कैस्टर ऑयल की मदद ली जा सकती है।

castor oil for lip care in hindi

कैस्टर ऑयल को लंबे समय से ब्यूटी रूटीन में शामिल किया जाता रहा है। यहां तक कि कई स्किन केयर कंपनियां भी प्रोडक्ट बनाते समय कैस्टर ऑयल को उसमें एड किया जाता है। दरअसल, कैस्टर ऑयल में विटामिन, मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो स्किन को नरिशमेंट देता है।

हालांकि, कैस्टर ऑयल सिर्फ स्किन की नहीं, बल्कि लिप्स के लिए भी उतना ही लाभदायक है। यह चूंकि हमारे लिप्स की स्किन अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक नाजुक होती है, इसलिए इसे अतिरिक्त देखभाल और ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

कैस्टर ऑयल एक ह्यूमेक्टेंट है, जो स्किन की बाहरी परत की नमी को बनाए रखने और हाइड्रेशन को बढ़ाने में मदद करता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको लिप्स पर कैस्टर ऑयल को इस्तेमाल करने के कुछ तरीकों के बारे में बता रही हैं-

होंठों के लिए कैस्टर ऑयल के फायदे

benefits of castor oil for lips

होंठों के लिए कैस्टर ऑयल को इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे स्किन को कई लाभ मिल सकते हैं-

  • कैस्टर ऑयल आपके होठों को मॉइश्चराइज़ करता है। इसमें कई तरह के फैटी एसिड होते हैं, जो सूखे होंठों को नमी प्रदान करता है।
  • कई बार होंठों में रूखेपन के कारण इरिटेशन होती है। ऐसे में आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करें। यह आपके होंठों को अल्ट्रा-हाइड्रेटिंग बनाने में मदद करता है। जिससे लिप्स की स्किन को किसी भी तरह की जलन से राहत मिलेगी।
  • यह लिप्स को भी मुलायम बनाने में मदद करता है। अमूमन ठंड के मौसम में होंठों में रूखापन काफी बढ़ जाता है। लेकिन लिप्स पर कैस्टर ऑयल लगाने से इस समस्या से निजात मिलती है।
  • कैस्टर ऑयल लिप्स के डिस्कलरेशन की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है। इसलिए, अगर आपको डार्क लिप्स की समस्या है, तो ऐसे में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से लाभ मिल सकती है।

डार्क लिप्स के लिए कैस्टर ऑयल

अगर आप डार्क लिप्स की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में कैस्टर ऑयल और नारियल तेल की मदद से एक लिप बाम बना सकती हैं।

uses of castor oil for lip care by beauty expert

आवश्यक सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
  • एक बड़ा चम्मच बीसवैक्स
  • एक बड़ा चम्मच कोको बटर
  • एक कैप्सूल विटामिन ई ऑयल

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले आप डबल बॉयलर में कैस्टर ऑयल, कोको बटर, बीसवैक्स और नारियल के तेल डालकर पिघलाते हुए मिक्स करें।
  • जब यह पिघलकर मिक्स हो जाए तो ऐसे में आप इसमें विटामिन ई डालकर मिलाएं।
  • आप इसे बॉयलर से निकालें और लिप बाम को एक ट्यूब या एक छोटे टिन में डालें। अब आप इसे ठंडा होकर सख्त होने दें।
  • आप इस लिप बाम को दिनभर में दो से तीन बार अप्लाई करें।

फटे हुए होंठों के लिए कैस्टर ऑयल

castor oil for chapped lips

अगर आप विंटर में फटे होंठों के कारण परेशान हैं तो ऐसे में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक बड़ा चम्मच शिया बटर
  • एक बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल
  • एक बड़ा चम्मच बीसवैक्स
  • एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल
  • आधा चम्मच शहद
  • दो-तीन बूंदे पेपरमिंट ऑयल

लिप बाम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले आप एक डबल बॉयलर में नारियल तेल, मोम और शिया बटर डालकर उसे पिघला लें।
  • अब आप इसमें पेपरमिंट ऑयल, कैस्टर ऑयल और शहद डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इसे जार में डालें और एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
  • अब आप इसे अपने लिप्स पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में अपने लिप्स की मसाज करें।(लिप बाम कैसे बनाएं)

तो अब आप भी लिप्स पर कैस्टर ऑयल लगाएं और होंठों की सभी समस्याओं को दूर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP