क्या आपको भी लंबे बाल पसंद हैं? आप भी कहेंगे भला यह भी कोई सवाल है। लंबे बाल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं और हेयरस्टाइल भी अच्छा लगता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे हो जाएं तो आपको भृंगराज पाउडर का उपयोग करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको लंबे बालों के लिए भृंगराज पाउडर का उपाय।
बालों में लगाएं भृंगराज हेयर पैक
बालों में हेयर पैक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके उपयोग से बालों को कई फायदे मिलते हैं। आप हेयर पैक घर पर भी बना सकती हैं। लंबे बालों के लिए भृंगराज पाउडर का उपयोग किया जाता है।
भृंगराज पाउडर से हेयर पैक बनाने का तरीका
- 3-4 चम्मच भृंगराज पाउडर में 3 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
- अब चम्मच की मदद से इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
- लीजिए तैयार है भृंगराज पाउडर से बना हेयर पैक।
लंबे बालों के लिए भृंगराज तेल का करें इस्तेमाल
तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि बालों में तेल का उपयोग करना चाहिए। आप भृगंराज पाउडर की मदद से तेल भी बना सकती हैं।
कैसे बनाएं भृंगराज तेल?
- 1 कप कैस्टर ऑयल को गर्म करने के लिए रखें।
- जब तेल गर्म हो जाए, तब इसमें 2 चम्मच भृंगराज पाउडर मिला लें।
- कुछ देर में तेल का रंग बदल जाएगा, तब गैस बंद कर दें।
- लीजिए बन गया भृंगराज तेल।
कैसे करें बालों में भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल
- तेल लगाने से पहले बालों में अच्छे से कंघी कर लें।
- अब स्कैल्प और जड़ों पर तेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। (लंबे बालों के लिए घरेलू उपाय)
- तेल को बालों की लंबाई में लगाना न भूलें।
- करीब आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें।
- हफ्ते में तीन बार भृंगराज पाउडर का उपयोग करने से फायदा होगा।
बालों में भृंगराज पाउडर लगाने के फायदे
- मानसून के मौसम में बाल झड़ने की समस्या होने लगती है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप बालों में भृंगराज पाउडर लगा सकती हैं। इस पाउडर में नारियल का तेल डालें और बालों में लगाएं।
- अगर कम उम्र में ही आपके बाल सफेद हो गए हैं, तो आपको केमिकल वाली डाई का नहीं बल्कि बालों में भृंगराज पाउडर का उपयोग करना चाहिए। इस पाउडर में आवंला का गूदा मिलाकर बालों में लगाने से फायदा होगा। बालों से संबंधित डैंड्रफ की समस्या बेहद आम है। डैंड्रफ के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू के बजाय आप बालों में भृंगराज पाउडर और नींबू का रस मिलाकर लगा सकती हैं।
- स्कैल्प को साफ रखना बेहद जरूरी होता है। साफ और हेल्दी स्कैल्प के लिए बालों को भृंगराज पाउडर से धो लें।
- बालों के रूखेपन को कम करने के लिए भी आप इस पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए भृंगराज पाउडर और दही का पेस्ट का इस्तेमाल करें। हफ्ते में दो बार इस पेस्ट के उपयोग से बाल सिल्की हो जाएंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों