हम सभी खूबसूरत दिखना चाहते हैं और इसके लिए त्वचा का ख्याल भी रखते हैं। वहीं त्वचा का ख्याल रखने के लिए रोजाना सही तरीके से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है, लेकिन इसके लिए मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में कई तरीके के केमिकल मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
समय रहते चेहरे की देखभाल करने से त्वचा में कसाव बना रहता है और इसके लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। घर में रखी ये चीजें पूरी तरह से नेचुरल होती हैं। तो आइये जानते हैं कैसे रखें त्वचा का ख्याल और क्या है घर में मौजूद चीजों के त्वचा को फायदे।
चेहरे की त्वचा में कसाव लाने के लिए क्या चाहिए?
- केले
- पपीता
- दही
चेहरे पर दही लगाने के फायदे
- त्वचा पर निखार लाने के लिए भी दही बेहद फायदेमंद होता है।
- दही स्किन में दिखने वाले एजिंग साइंस को कम करने में मदद करती है, चेहरे की त्वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत नजर आ सकती है।
चेहरे पर केले को लगाने के फायदे
- चेहरे की त्वचा को इलास्टिसिटी देने के लिए केला बेहद मददगार साबित होता है।
- केले में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं।
- इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
चेहरे पर पपीता लगाने के फायदे
- पपीता स्किन की इलास्टिसिटी को बरकरार रखने में मदद करता है।
- चेहरे पर होने वाली पिगमेंटेशन को कम करने के लिए भी बेहद लाभदायक साबित होता है।
- इसमें मौजूद तत्व त्वचा की ड्राईनेस को कम करने में मदद करते हैं।
त्वचा में कसाव लाने का घरेलू उपाय
- त्वचा की देखभाल करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में करीब 1 केला और 1 कटोरी पपीते को पीस लें।
- दोनों को मैश करने के बाद आप इसमें कम से कम 2 से 4 चमच्च दही की मिला लें।
- इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लेने के बाद आप ब्रश की मदद से इसे चेहरे पर लगा लें।
- 20 से 25 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
- पानी और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगे फेस पैक को साफ कर लें।
- इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 3 बार तक कर सकती हैं।
- लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपका चेहरे पर कसाव बना रहेगा।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको त्वचा में कसाव लाने के लिए केले की मदद से बना फेस पैक और इसके त्वचा को होने वाले फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों