अपने रेग्युलर शैम्पू को बनाना है एंटी-डैंड्रफ शैम्पू तो अपनाएं यह हैक

अगर आपको कुछ समय से डैंड्रफ की शिकायत हो रही है तो ऐसे में आप अपने रेग्युलर शैम्पू को ही एंटी-डैंड्रफ शैम्पू में तब्दील कर दें। जानिए इस लेख में।

 

know how to turn regular shampoo into anti dandruff shampoo

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम सभी ने कभी ना कभी किया ही है। डैंड्रफ के कारण आपको ना केवल खुजली की समस्या होती है, बल्कि इससे स्कैल्प भी फ्लेकी हो जाती है। यह फ्लेक्स स्कैल्प को नुकसान पहुंचाता है और इससे इंफेक्शन हो सकता है। इतना ही नहीं, कई बार इसके कारण माथे पर ब्रेकआउट्स होने की संभावना बढ़ जाती है।

ऐसे में जरूरी होता है कि आप अपने डैंड्रफ को दूर करने के लिए कुछ अतिरिक्त उपाय अपनाएं। आमतौर पर, डैंड्रफ को दूर करने के लिए हम सभी कई अलग-अलग उपाय अपनाते हैं या फिर हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसे भी कई लोग होते हैं, जिनके पास इतना समय ही नहीं होता है।

ऐसे में आप सिर्फ शैम्पू की मदद से भी डैंड्रफ का इलाज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो अपने नॉर्मल शैम्पू को ही एंटी-डैंड्रफ शैम्पू में तब्दील कर दें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप अपने नार्मल शैम्पू को एंटी-डैंड्रफ शैम्पू किस तरह बनाएं-

टी ट्री ऑयल

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो ऐसे में टी ट्री ऑयल का इस्तेमालकरना काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज पाई जाती हैं। इसलिए, इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ काफी हद तक दूर होता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप शैम्पू में कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल मिलाएं। इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छी तरह मिक्स करें।

इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद बाल न हो खराब, तो इन टिप्स की मदद से रखें ध्यान

नींबू का रस

How can I make anti dandruff shampoo

अगर आप एक बेहद ही आसान तरीके से अपने शैम्पू को एंटी-डैंड्रफ शैम्पू बनाना चाहते हैं तो ऐसे में नींबू के रस का इस्तेमाल करें। नींबू के रस में एंटी-माइक्रोबायल प्रोपर्टीज पाई जाती हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में मददगार है। इतना ही नहीं, यह स्कैल्प के पीएच लेवल को भी बैलेंस करने में मदद कर सकता है। इसके लिए, आप अपने शैम्पू में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब आप इससे अपने बालों को वॉश कर लें। अगर आप चाहें तो नींबू के रस और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर शैम्पू करने के बाद इस मिश्रण से रिंस भी कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल

Can I use normal shampoo for dandruff

डैंड्रफ से निपटने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। दरअसल, एलोवेरा में सूदिंग और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। इसलिए, जब इसका इस्तेमाल किया जाता है तो इससे रूसी से जुड़ी खुजली और जलन को कम करने में काफी हद तक मदद मिलती है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि अपने शैम्पू में एक बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल या स्टोर से खरीदा हुआ एलोवेरा जेल मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इससे बालों को शैम्पू कर लें।

इसे भी पढ़ें:Dandruff Problem: डैंड्रफ के कारण बालों में दिख रहा है सफेद पाउडर जैसा कुछ, तो अपनाएं यह हेयर केयर रूटीन


नीम का तेल

what should I mix in shampoo to get rid of dandruff

आप अपने नॉर्मल शैम्पू को एंटी-डैंड्रफ शैम्पू में तब्दील करने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दरअसल, नीम के तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप अपने शैम्पू में नीम के तेल की कुछ बूंदें मिक्स करें। फिर इससे अपने बालों को क्लीन कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP