चेहरे की तरह होंठों की त्वचा को भी उतनी ही देखभाल की जरूरत होती है। वहीं हम रोजाना कहीं भी जाते हैं तो लिपस्टिक होंठों पर लगाते ही है। यह लिपस्टिक भी होंठों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें कई तरह के केमिकल मौजूद होते हैं, जो होंठों की त्वचा को डार्क कर सकते हैं।
होंठों की सही तरीके से देखभाल करने के लिए आपको कई बातों का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए। आइये जानते हैं कैसे करें लिपस्टिक हटाने के बाद होंठों की देखभाल ताकि लिप्स रहे हेल्दी और पिंक।
किस तरह के लिप केयर प्रोडक्ट्स चुनने चाहिए?
- होंठों पर लोकल और केमिकल से भरे मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचाव करें।
- यह प्रोडक्ट्स होंठों की त्वचा पर गलत प्रभाव डालते हैं और स्किन को काला कर देते हैं।

कैसे करें लिपस्टिक हटाने के बाद होंठों की देखभाल?
- सबसे पहले होंठों पर लगी लिपस्टिक को वेट वाइप्स की मदद से साफ कर लें।
- अब होंठों की त्वचा से डेड स्किन को हटाने के लिए लिप स्क्रब की मदद लेकर मसाज करें।
- 2 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे कॉटन की मदद से साफ़ करें।
- इसके बाद आप होंठों पर लिप ऑयल या लिप सीरम का इस्तेमाल करें।
- सीरम इस्तेमाल कर रही हैं तो डेब मोशन में इसे स्किन के अंदर जाने दें।
- वहीं अगर लिप ऑयल का इस्तेमाल कर रही हैं तो हल्के प्रेशर से मसाज करें।
- इसके बाद आप आखिर में लिप बाम का इस्तेमाल करें और होंठों को सही तरीके से मॉइस्चराइज करें।
- इसी तरह से आप होंठों पर लिप बाम का इस्तेमाल दिन में 4 से 6 तक कर सकती हैं।
अगर आपको होंठों की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों