बालों को स्ट्रेट करवाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के ट्रीटमेंट करवाती हैं। रिबॉन्डिंग उन्हीं में से एक है। इससे बाल स्ट्रेट हो जाते हैं। हालांकि, कई महिलाएं ट्रीटमेंट तो करवा लेती हैं, लेकिन फिर अपने बालों को सही से केयर नहीं कर पाती हैं। जिसके कारण बाल और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं।
लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो इससे रिबॉन्डिंग बालों में लंबे समय तक रहेगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपको कैसे अपने बालों की देखभाल करनी चाहिए। इसके अलावा ऐसी कई बातें हैं, जिन्हें
3 दिन तक न करें ये काम
- हेयर रिबॉन्डिंग के बाद आपको कम से कम दिन तक बालों में पानी की बूंद तक को लगने से बचाना होगा। यानी आपको इस ट्रीटमेंट के बाद बाल नहीं धोने हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बालों को नए टेक्सचर में आने में समय लगता है। अगर आप चाहती हैं कि यह लंबे समय तक चले तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा।
- क्योंकि इस ट्रीटमेंट में आपके बालों पर कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए आपको इन्हें टूटने से बचाने के लिए अपने बालों में पिन, हेयर बैंड जैसी एक्सेसरीज का इस्तेमाल न करें।
- इसके अलावा सोते समय भी बालों का खास ध्यान रखें।
इस तरह धोएं बाल
बालों में सल्फेट-फ्री शैंपू का उपयोग करें। यह आपके बालों में नमी बनाए रखता है, जिससे बाल सॉफ्ट रहते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो खासतौर पर इस ट्रीटमेंट के लिए बनाए गए शैंपू का यूज कर सकती हैं। हालांकि, यह काफी महंगे आते हैं, लेकिन इससे रिबॉन्डिंग लंबे समय तक चलेगी।
लेकिन आपको अपने बालों को धोने का सही तरीका आना चाहिए, क्योंकि इस ट्रीटमेंट के बाद थोड़ी सी भी लापरवाही बालों को पूरा खराब कर सकती है। इसलिए करीब 3 दिन बाद बाल धोएं। आपको अपने बालों को उलझाना नहीं है। इसलिए बालों को डिवाइड करके फिर शैंपू लगाएं। अब कंघी की मदद से एक बार बालों को सुलझा लें। इससे आपके पूरे बालों में शैंपू लग जाएगा।
इसे भी पढ़ें:नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर बैठे इस तरह करें हेयर रिबॉन्डिंग
इन बातों का रखें ध्यान
- बालों में कंडीशनर लगाना न भूलें।
- आपने हेयर सीरम के फायदे तो सुने होंगे? इसलिए खासतौर पर रिबॉन्डिंग के बाद बालों में सीरम जरूर लगाएं। इससे बाल प्रदूषण और धूल से बचे रहेंगे। जिससे आपके बाल टूटेंगे भी नहीं।
- रिबॉन्डिंग के बाद बालों में हेयर मास्क लगाना न भूलें। लेकिन बाजार में मिलने वाले मास्क का इस्तेमाल न करें। आप इसे घर पर भी बना सकती हैं।
- हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। यह आपके बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। यानी कर्लिंग, फ्लैट-आयरिंग और ब्लो ड्रायर का उपयोग बिल्कुल भी न करें।
- अपने बालों को हवा में ही सूखने दें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों