सर्दियों में बढ़ गई है बालों के झड़ने की समस्या तो अपनाएं ये उपाय

हेयर फॉल की समस्या हो रही है तो आपको भी ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन के इन टिप्‍स को जरूर अपनाना चाहिए। 

how to stop hair fall immediately tips hindi me

सर्दियों में जब मौसम बहुत ज्यादा ठंडा हो जाता है, तब त्‍वचा और बाल दोनों में रूखापन आने लगता है। खासतौर पर इस मौसम में जब हम लोग धूप में बैठते हैं तब उसका असर त्‍वचा और बालों पर सबसे ज्यादा पड़ता है। हो सकता है कि आपको सर्दियों में धूप में बैठना अच्छा लगता हो, मगर इससे त्‍वचा की सारी नमी खत्म हो जाती है।

चेहरे के साथ-साथ स्कैल्प भी ड्राई हो जाती है, जिससे बालों से जुड़ी ढेरों समस्या होना शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं , बाल टूटने और झड़ने लग जाते हैं। ऐसा न हो इसके लिए सर्दियों के मौसम में बालों की एक्‍सट्रा केयर करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या का सामना कर रही हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप इस मौसम में बालों का घरेलू उपचार कैसे कर सकती हैं।

how to stop hair fall tips

ऑयल थेरेपी

दरअसल, सर्दियों में स्कैल्प में रूखापन होने से पपड़ी जम जाती है और इससे होता है डैंड्रफ का जन्‍म। डैंड्रफ बालों के झड़ने का कारण बन सकता है। डैंड्रफ और दोमुंहे बालों के लिए हॉट ऑयल थेरेपी बहुत उपयोगी होती है। हफ्ते में एक या दो बार शुद्ध नारियल तेल को गर्म करके बालों और स्कैल्प पर लगाएं। फिर एक तौलिये को गर्म पानी में डुबायें और निचोड़कर सिर पर लपेट लें। इसे 5 मिनट तक लगा रहने दें और इस प्रक्रिया को 3 से 4 बार दोहराएं। तेल को रात भर लगा रहने दें। डैंड्रफ होने पर अगले दिन सुबह सिर में एक नींबू का रस लगाएं और 15 मिनट बाद बालों को धो लें। बालों को धोने के लिए बहुत गर्म पानी के इस्तेमाल करने से बचें। शैम्पू के बाद, एक मग पानी में दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और उसका उपयोग करें।

इसे जरूर पढ़ें- सफेद बालों के लिए आप भी आजमा सकती हैं यह घरेलू नुस्खा

how to stop hair fall in winter tips by shahnaz husain

हेड मसाज करें

बालों में गर्म तेल लगा रही हैं तो हेड मसाज जरूर करें। इससे बालों और स्कैल्प को बहुत फायदा पहुंचता है। मगर इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको बहुत तेजी से मसाज नहीं करनी है। मसाज के लिए अपनी उंगलियों के पोरों का उपयोग करें, इससे स्कैल्प पर ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा हो जाता है, जिससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं।

हेड मसाज के बाद आप बालों में तेल को कुछ वक्‍त के लिए लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश कर लें। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको अपने बालों के टाइप के अनुसार ही शैंपू का चुनाव करना है।

hair fall in winter

कंडीशनर का इस्तेमाल करें

बालों को शैंपू से वॉश करने के बाद आपको कंडीशनर का इस्तेमाल बालों पर जरूर करना चाहिए। इससे आपके बाल मुलायम, चिकने, चमकदार और मैनेजेबल हो जाते हैं। अगर बाल रूखे हैं तो शैंपू के बाद क्रीमी कंडीशनर लगाएं। कम मात्रा में लें और गीले बालों में हल्की मालिश के साथ इसे लगाएं। दो मिनट के लिए कंडीशनर को बालों पर लगा छोड़ दें और फिर सादे पानी से बालों को धो लें। आप चाहें तो बालों पर तलीव-ऑन कंडीशनर या हेयर सीरम भी लगाया जा सकता है। शैम्पू के बाद बालों को तौलिये से रगड़ने से बचें। इसके बजाय, आप बालों को तौलिये से लपेट लें और अतिरिक्त पानी को सोखने दें। अगर बाल रूखे हैं तो बालों में प्रेसिंग न करें। यदि आप हेयर ड्रायर का उपयोग करती हैं, तो उसे कम से कम बालों से 10 इंच दूर रखें। हेयर ड्रायर से बालों को पूरी तरह से न सुखाएं बल्कि उन्‍हें नेचुरली सूखने दें।

(फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्‍यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP