जावेद हबीब से जानें, स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही हेयर कलर

अगर आप भी अपने लुक में इंस्टेंट चेंज चाहती हैं, तो जावेद हबीब के बताए इन टिप्‍स की हेल्‍प से अपने लिए सही हेयर कलर चुन सकती हैं।

jawad habib tips for hair colour main

चेहरे की खूबसूरती में बालों का अहम रोल होता है और हेयर कलर एक ऐसा ट्रेंड है जिसमें आपके लुक को पूरी तरह बदलने का जादू होता है, जो आपके आत्मविश्वास और मूल रूप से व्यक्तित्व को एक संपूर्ण बदलाव देता है। जी हां कलर करने से आपके बालों की रंगत तो बदलती ही है, साथ ही आपके लुक्‍स में भी अंतर आता है। नेचुरल ब्‍लैक हेयर कलर की परंपरा बहुत पुरानी हो गई है और अब लेटेस्‍ट हेयर कलरिंग ट्रेंड के साथ प्रयोग करने की कोई सीमा नहीं रह गई है। अगर आप भी अपने लुक में इंस्टेंट चेंज चाहती हैं, तो इस हेयर ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं।

हम अक्सर ऑम्ब्रे / बैलेयाज कलर स्‍टाइल के बारे में सुनते हैं। यह एक ऐसी टेक्‍नीक है जिसमें बालों की जड़ें मजबूत होती है और सिरे हल्‍के होते हैं यानि आधे बाल कलर होते हैं और बाकी के आधे बालों में कुछ नहीं होता है। हालांकि ऑम्‍ब्रे हेयर कलर चुनते समय आपको अपनी पर्सनैलिटी को ध्‍यान में रखना होता है ताकि आपको बेहतरीन लुक मिल सकें। अगर आपकी फेयर स्किन है तो आप लाल या मैरून कलर चुन सकती हैं। लेकिन अगर आपकी मीडियम स्किन है तो आप पर ब्राउन शेड्स अच्छे लगेंगे। डार्क स्किन टोन के लिए मीडियम शेड्स चुनें। अगर आप भी बालों को कलर करवाना चाहती हैं और अपनी स्किन टोन के हिसाब से कौन सा कलर करवाना चाहिए, इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। क्‍योंकि सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने हमारे साथ कुछ टिप्स शेयर किए हैं जो आपको अपने लिए हेयर कलर चुनते समय ध्‍यान में रखने चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: त्वचा और आंखों के रंग के हिसाब से जाने कौन सा हेयर कलर है आपके लिए बेस्ट

डार्क स्किन टोन के लिए ऑम्ब्रे हेयर्स

Ombre hairs for dark skin tone inside

डार्क स्किन टोन वाली महिलाएं अपने बालों को एक से ज्‍यादा शेड्स में कलर करना पसंद करती हैं। लाइट ब्राउन शेड डार्क के साथ कॉम्प्लिमेंट देता है। मीडियम ब्राउन विद गोल्‍ड, ब्‍लैक विद रेड, ब्लैक विद बरगंडी, हनी और चॉकलेट ब्राउन यह डार्क स्किन टोन पर अच्‍छे लगते है

रेड / महोगनी ऑम्ब्रे हेयर्स

Red ombre hairs inside

रेड और रेड कलर का टिंट भी अन्‍य कलर्स पर अच्‍छा लगता है। यह पार्टी लुक और शादियों के लिए सबसे अच्छा है। इसके अलावा अगर आपका फेयर स्किन टोन है तो यह सबसे बेहतरीन लगता है।

इसे जरूर पढ़ें: इन 5 आसान टिप्स से लंबे समय तक बना रहेगा आपका हेयर कलर

ब्लोंड ऑम्ब्रे हेयर कलर्स

blonde ombre hair colours inside

कारमेल ब्‍लोंड, ऐश ब्‍लोंड, हनी ब्‍लोंड, गोल्‍डन ब्‍लोंड और अन्‍य पॉपुलर ब्‍लोंड हेयर कलर इंडियन स्किन टोन पर अच्‍छे लगते हैं।
तो देर किस बात की आप भी जावेद हबीब के बताए टिप्‍स को आजमाकर अपने लिए सही कलर चुन सकती हैं। जावेद हबीब के हेयर केयर टिप्‍स पढ़ें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP