Expert Tips: कान से होली का रंग हटाने के लिए आजमाएं ये आसान टिप्स

अगर होली खेलते समय कानों में  होली का रंग लग जाए तो इसे कुछ आसान तरीकों से मिनटों में साफ़ किया जा सकता है। 

 

holi colour ear cleaning

होली का त्योहार पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। सभी लोग रंग और गुलाल से रंगों का भरपूर मजा उठाते हैं। होली में जितना मजा रंग खेलने का आता है उतनी ही समस्या तब होती है जब आपके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में होली के रंग लग जाते हैं और उन्हें हटा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। स्किन पर लगा होली का रंग स्किन के लिए हानिकारक भी हो सकता है।

खासतौर पर आपके कानों के बाहरी हिस्से में और भीतरी भाग में भी होली के रंग लग जाते हैं जो काफी दिनों तक साफ नहीं होते हैं और कई बार इनके खराब प्रभाव से कान में खुजली या इन्फेक्शन की समस्याएं भी होने लगती हैं। कान के बाहरी हिस्से में लगे होली के रंग को कुछ आसान तरीकों से साफ़ किया जा सकता है। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट मोनिका शंखवारजानें आप किस तरह से अपनी त्वचा के साथ कान में लगे रंग को भी आसानी से साफ़ कर सकती हैं और कान की त्वचा को किसी भी दुष्प्रभाव से बचा सकती हैं।

होली के रंग कान के लिए हो सकते हैं नुकसानदेह

होली के रंग आमतौर पर कुछ केमिकल से युक्त होते हैं इसलिए ये शरीर के कुछ सेंसिटिव हिस्सों जैसे त्वचा, आंख, नाक और कान के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इसलिए इन हिस्सों पर रंगों का ज्यादा देर तक लगा रहना अच्छा नहीं होता है। मुख्य रूप से जब काम के ऊपरी भाग में होली के रंग की बात आती है तब ये कान को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। होली में जितनी जरूरत स्किन और बालों को बालों को रंगों में मौजूद केमिकल्स से बचाने की होती है उससे कहीं ज़्यादा ज़रूरत कानों को बचाने की भी होती है। इसलिए सबसे जरूरी बात है कि रंग खेलने से पहले कानों को कॉटन बड से धक् लें जिससे रंग भीतर न जा सके। यदि सूखा रंग कान के भीतर चला जाए तो इसे आप तुरंत कान को विपरीत दिशा में झुकाकर बाहर निकाल दें। इसके अलावा यदि कण के बाहरी हिस्से में जिद्दी होली के रंग लग जाएं तो यहां बताए टिप्स आजमाएं।

कान के बाहरी हिस्से से होली के रंग हटाने के टिप्स

क्लींजिंग मिल्क का करें इस्तेमाल

cleansing milk ear

आप चेहरे के रंग को हटाने के लिए क्लींज़िंग मिल्क का इस्तेमाल करती है तो आप एक कॉटन में क्लींज़िंग मिल्क लें और कान के बाहरी हिस्से को इस कॉटन से अच्छी तरह से साफ़ करें। इससे कान के पूरे हिस्से को आगे और पीछे की तरफ अच्छी तरह से साफ़ करें। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि क्लींजिंग मिल्क से कान के बाहरी हिस्से को ही साफ़ करें और इसका इस्तेमाल भीतरी हिस्से में न करें। आप क्लींजिंग मिल्क की जगह कच्चे दूध का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

उबटन से करें कान में लगे रंगों की सफाई

कान के बाहरी हिस्से से होली के रंग साफ़ करने के लिए आप आटे में थोड़ा सरसों का तेल और हल्दी मिलाकर उबटन तैयार (त्‍वचा को लाभ पहुंचाता है सरसों के दानों से बना उबटन) करें और उस उबटन से कान के बाहरी हिस्से सफाई करें। आटा होली के रंग को आसानी से साफ़ कर देता है और त्वचा को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाता है।

कैसे बनाएं उबटन

उबटन बनाने के लिए सबसे पहले 3 चम्मच आटे में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और 4 बूंद सरसों या जैतून का तेल मिला लें। इस उबटन में आप आधा चम्मच दही डालें और इसका उबटन तैयार करें ,इस उबटन को कान के बाहरी हिस्से में लगाएं और इसे छुड़ाते हुए उबटन को साफ़ करें। उबटन के साथ कान का रंग भी साफ़ हो जाएगा। लेकिन ध्यान दें कि ये कान के भीतर न जाए इसलिए आप भीतरी हिस्से को कॉटन से ढक भी सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:होली के बाद इन आसान टिप्स को अपनाकर क्लीन करें नेल्स

ऑलिव ऑयल से साफ़ करें कान

tips to remove holi colour by expert

यदि कान से होली का रंग साफ़ करने में परेशानी हो रही है तो आप एक इयर बड को हल्के गुनगुने ऑलिव ऑयल में डुबोकर कान के बाहरी हिस्सों में लगाएं और इससे कान के छिपे हुए स्थानों पर भी ऑयल लगाएं। हलके हाथों से इयर बड को कान के थोड़ा भीतर ले जाकर कान की सफाई करें। लेकिन ध्यान रखें कि आपको बहुत भीतर यानी इयर ड्रम में तेल नहीं डालना है। आपको सिर्फ कान के बाहरी हिस्से और मध्य भाग की सफाई करनी है।

कान को होली के रंगों से ऐसे बचाएं

अक्सर लोग होली खेलने से पहले त्वचा और बालों की सुरक्षा के बारे में सोचते हैं जबकि कान की सुरक्षा के बारे में भूल जाते हैं। लेकिन कान के सभी हिस्सों को होली के रंगों से बचाने के लिए आपको कानों के बाहरी हिस्से में ऑलिव या फिर सरसों के गुनगुने तेल (सरसों तेल के ब्यूटी बेनिफिट्स)से मसाज करनी चाहिए। कानों को कॉटन से अच्छी तरह से कवर करें जिससे रंग कान के भीतर न जाए। इसके अलावा कान को गीले और सूखे रंगों से बचाने के लिए कान को ढकने के लिए आप एक पतले स्टोल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। स्टोल से आप बालों और कान को एक साथ कवर कर सकती हैं।

यहां बताए टिप्स को आजमाकर आप कानों में लगे होली के रंग तो साफ़ कर ही सकती हैं और रंगों से कानों की सुरक्षा भी कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP