मस्कारा लग गया है ज्यादा तो इन टिप्स की मदद से करें ठीक, मेकअप नहीं होगा खराब

मेकअप करने के लिए आप जल्दबाजी बिल्कुल भी न करें और सही तकनीक को सीखकर ही किसी भी लुक को क्रिएट करें। ऐसा करने से आपका चेहरा खूबसूरत नजर आएगा और मेकअप आप पर सूट भी करेगा।

how to remove excess mascara from eyes in hindi

मेकअप करना हम सभी पसंद करते हैं और इसके लिए हम न जाने कितने ही तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स को भी खरीदते हैं। वहीं मेकअप करते समय जल्दबाजी करने से कई बार हम कोई न कोई चीज या तो गलत तरीके से चेहरे पर देते हैं तो कभी किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना ही भूल जाते हैं। बता दें कि यही छोटी-छोटी गलतियां आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ सकती हैं।

मेकअप में आई लुक का रोल अहम होता है और इसके लिए हमें बेहद ध्यान से प्रोडक्ट्स का चुनाव और इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में कई बार हम मस्कारा लगाते समय जाने-अंजाने में कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण हमारा लुक बिगड़ जाता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ टिप्स जिसे फॉलो कर आप आसानी से आंखों की पलकों की पर लगा एक्स्ट्रा मस्कारा को निकाल सकती हैं और मेकअप लुक को बिगड़ने से बचा सकती हैं।

मस्कारा लगाते समय की गई गलतियां

अक्सर मस्कारा लगाते समय हम आईलैश को घना दिखाने के लिए हम बार-बार मस्कारा की कोटिंग करते हैं। बता दें कि बार-बार मस्कारा लगाने से पलके घनी नहीं बल्कि भद्दी नजर आ सकती हैं। ध्यान रहे कि आप मस्कारा की 2 से ज्यादा बार कोटिंग करना अवॉयड करें ताकि आपकी आंखें खूबसूरत नजर आए और मस्कारा पलकों की एक जगह पर इकट्ठा न होने पाए।

इस तरह हटाएं मस्कारा

coconut oil benefits

ड्राई मस्कारा के लिए

  • आंखों की पलकों पर लगे मस्कारा को हटाने के लिए एक कटोरी में नारियल के तेल की कुछ बूंद डालें।
  • इसमें आप इयरबड्स को डिबो लें और हल्के हाथों के दबाव से पलकों पर लगे एक्स्ट्रा मस्कारा को हटा सकती हैं।

पूरा मस्कारा हटाने के लिए

  • वहीं अगर आपकी आंखें ऑयली है या मस्कारा पूरी तरह से सुख चुका है तो आप मेकअप रिमोवर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इयरबड्स को मेकअप रिमूवर में डुबोकर आप आंखों की पलकों पर लगे मस्कारा को हटा सकती हैं।
earbuds for mascara

ऑयली आंखों के लिए

  • अगर आपकी आंखों के ऊपर का हिस्सा ऑयली है तो आप गुलाब जल की मदद से पलकों पर लगे मस्कारा को हटा सकती हैं।
  • इसके लिए भी आप इयरबड्स का ही इस्तेमाल करें ताकि आप बिना स्किन और आंखों को नुकसान पहुंचाए आसानी से मस्कारा हटा सके।
इसे भी पढ़ें :ये टिप्स आपके आई मेकअप में डालेंगी नई जान

इन बातों का रखें ख्याल

mascara mistakes to avoid

  • आंखें और उसके आस-पास की जगहें बेहद नाजुक होती हैं। इसलिए मेकअप करना हो या हटाना आप हमेशा हलके हाथों के प्रेशर से ही काम करें।
  • आई मेकअप करते समय जल्दबाजी बिल्कुल भी न करें और आराम से धैर्य रखकर आप किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
  • मस्कारा की केवल 2 कोटिंग ही करें और ज्यादा लेयर्स से बचें। ऐसा करने से आंखों की पलकों पर लगा मस्कारा लॉन्ग-लास्टिंग रहेगा।

अगर आपको ये मस्कारा हैक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP