Lips Care Tips: ड्राई होने की वजह से होंठ दिखने लगे हैं डार्क, तो इसके लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

 होंठ हमारे चेहरे की सुंदरता को बढ़ाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप उनकी भी सही देखभाल करें।

how to remove blackness for lips

चेहरे की खूबसूरती सिर्फ स्किन केयर या फिर अच्छा मेकअप करने से नहीं बढ़ती है बल्कि होंठों से भी चेहरा सुंदर दिखता है। इसलिए आपको इसकी भी खूबसूरती को बढ़ाना चाहिए। हमारे होंठ नाजुक होते हैं इसलिए उनको केयर की ज्यादा जरूरत होती है। खासकर सर्दी के मौसम में क्योंकि इसमें चलने वाली ठंडी हवा लिप्स को ड्राई कर देती है। यही वजह है की वो ब्लैक नजर आने लगते हैं। इसे सही करने के लिए जरूरी है कि आप यहां बताए गए घरेलू तरीकों को ट्राई करें। इससे आपके होंठ हाइड्रेट रहेंगे साथ ही कालापन भी इनका कालापन भी दूर हो जाएगा। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं किन नुस्खों से आप लिप्स की केयर कर सकती हैं।

शहद का करें इस्तेमाल

Honey for lips care

फटे और काले होंठों की वजह से हम अच्छा महसूस नहीं करते हैं। इसका असर हमारी पर्सनेलिटी पर भी पड़ता है। इसलिए हमें इनकी केयर भी जरूर करनी चाहिए। इसके लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जो होठों को गुलाबी बनाते हैं साथ ही मुलायम रखते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में शहद लेना है फिर इसे अपने लिप्स पर लगाना है और 15-20 मिनट के लिए लगे रहने देना है। इसके बाद इसे साफ कर लेना है। ऐसा करने आपके होंठ सॉफ्ट नजर आएंगे और हेल्दी लगेंगे।

गुलाब जल का करें इस्तेमाल

Rose water for lips care

होंठ गुलाबी रखने हैं तो इसके लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये केमिकल फ्री होता है और आसानी से घर (मुलायम होंठो के उपाय) पर मिल जाता है। इसमें सबसे ज्यादा मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो होंठों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसके लिए आपको गुलाब जल को होंठों पर लगाना है और 15-20 मिनट के लिए छोड़ देना है। फिर इसे साफ कर लेना है। इससे आपके होंठो कुछ ही समय में मुलायम हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: रसोई में मौजूद इन चीजों से दूर करें होठों का रूखापन

इन बातों का रखें ध्यान

  • होंठों को हाइड्रेट रखने के लिए नियमित रूप से लिप बाम का इस्तेमाल करें।
  • दिन में कई बार पानी का सेवन करें।
  • होंठों पर जीभ बिल्कुल भी न लगाएं वरना वो और ज्यादा ड्राई (लिप्स केयर के लिए टिप्स) और ब्लैक लगेंगे।
  • किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik/ Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP