ब्लैकहेड्स आते ही त्वचा की सारी खूबसूरती चली जाती है। मेकअप के बाद भी आपके चेहरे पर कुछ कमी दिखती है और लोगों का ध्यान आप से ज्यादा आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स पर जाता है। अगर आप भी अपने चेहरे पर हो रहे ब्लैकहेड्स से परेशान हैं तो आप इन घरेलू नुस्खों के बारे में जरूर जान लें। अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है और प्रोटीन आपकी स्किन के लिए बेहद जरुरी होती है। अंडे का सफेद हिस्सा ना सिर्फ आपके चेहरे पर पड़ने वाली उम्र की लकीरों को खत्म करता है बल्कि ये आपके चेहरे के कील मुंहासों के लिए भी फायदेमंद होता है। अंडे में क्या मिलाकर लगाएं कि चेहरे का ग्लो भी बना रहे और नाक पर जो ब्लैकहेड्स हैं वो भी गायब हो जाएं तो आप इसके लिए इन घरेलू नुस्खों को जाने।
शहद से बनाएं अंडे का फेस मास्क
एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा डालें। अब आप इसमें शहद डालकर पेस्ट बना लें। अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर ब्रश से लगा लें। जब ये फेस मास्क सूख जाए तो आप इसे आराम से खींचकर उतार दें। जब आप मास्क को उतारेंगी तो ब्लैकहेड्स भी साथ में ही निकल आएंगे। अगर ब्लैकहेड्स हार्ड हो गये हैं या पुराने हैं तो आप 2-3 लेयर पेस्ट लगाकर फेस मास्क लगाएं और थोड़ी ज्यादा देर बैठकर इसे अच्छे से सूखने दें। सारे ब्लैकहेड्स अगर एक बार में ना निकलें तो आप अगले दिन फिर से ये फेस मास्क लगा सकती हैं। फेस मास्क लगाने के बाद आप चेहरे को पानी से धो लें।
इसे जरूर पढ़ें-हेयर ट्रांसप्लांट करवा रही हैं तो उससे पहले ये जरूरी बातें जानें, नहीं तो हो जाएंगी परेशान
बेकिंग सोडा मिलाकर बनाएं अंडे का फेस मास्क
अंडे के सफेद हिस्से से बना घर का ये फेसमास्क काफी फायदेमंद है। ब्लैकहेड्स के लिए ये फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा को एक अंडे के सफेद हिस्से में मिलाकर उसका पेस्ट बनालें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और अंगुलियों से धीरे-धीरे 5 मिनट रब करें। 10 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
Image Courtesy: Pxhere.com
चीनी से बनाएं अंडे का फेस मास्क
शुगर स्क्रब बनाने के लिए आपको 2 अंडे का सफेद हिस्सा और 1 चम्मच चीनी की जरूरत है। अच्छी तरह से इन दोनो को मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लागू करें और कुछ मिनटों के लिए सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे रब करें। 10 मिनट के लिए स्किन पर मिश्रण छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
इसे जरूर पढ़ें-अगर चाहिए चमकदार त्वचा तो इन गर्मियों में करवाएं रिका वैक्स, जानिए फायदे
दलिया से बनाएं अंडे का फेस मास्क
दलिया और एग व्हाइट ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए 2 टेबल स्पून दलिया और 2 टेबल स्पून एग व्हाइट का पेस्ट बनाएं। अब सर्कुलर मोशन में चेहरे पर रब करें। 10-15 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें और सूखे तौलिए से साफ कर लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों