Blackheads Problem: ब्लैकहेड्स की समस्या बेहद आम है। लेकिन यह देखने में बेहद बेकार लगते हैं और चेहरे की खूबसूरती को भी कम करते हैं।
इस समस्या को कम करने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर ट्रीटमेंट तक सब कुछ करवाती हैं। लेकिन एक समय बाद यह फिर से होने लगते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे ही काम आते हैं। क्योंकि हमेशा से त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए दादी-नानी के नुस्खे बेहद प्रचलित हैं।
क्या आपके भी ब्लैकहेड्स होते हैं? जिसकी वजह से आप बेहद परेशान रहती हैं? लेकिन आज हम आपकी इस समस्या का हल लेकर आए हैं।
नाक हो या ठोढ़ी जिद्दी से जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप शहद और दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह दोनों ही चीजें नेचुरल हैं।
इसलिए इससे आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। क्या आप जानना चाहती हैं ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कैसे करना चाहिए इन दो चीजों का उपयोग? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
क्यों होते हैं ब्लैकहेड्स? (Causes Of Blackheads)
स्किन पर मौजूद पोर्स में ऑयल ज्यादा जमा होने लगता है तो इस पर गंदगी जम जाती है, जिसके कारण काले धब्बे पड़ने लगते हैं। इन्हीं को ब्लैकहेड्स कहा जाता है।
हल्दी और शहद आएगा काम (Paste For Removing Blackheads)
शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। वहीं दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। इसलिए इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन ब्लैकहेड्स रिमूव करने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री
- 2 चम्मच शहद
- 2 चम्मच दूध
बनाने का तरीका
- किसी भी बर्तन में 2 चम्मच शहद और 2 चम्मच दूध डालें।
- अब इसे गैस पर रखकर करीब 10 सेंकड के लिए गर्म कर लें।
- अब इस पेस्ट को ठंडा होने के लिए रख दें।
- लीजिए तैयार है आपका शहद और दूध से बना पेस्ट।
लगाने का तरीका
- इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा लें।
- फिर एक साफ कॉटन स्ट्रीप को उस जगह पर लगाएं।
- इस स्ट्रीप को करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें।
- फिर स्ट्रीप को निकाल लें।
- अब पानी से चेहरा धो लें।
- इसके बाद त्वचा परमॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
इसे भी पढ़ें:नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट द्वारा बताए गए ये आसान घरेलू नुस्खे
ब्लैकहेड्स होने से कैसे रोकें? (How To Prevent Blackheads)
- ब्लैकहेड्स न हो इसके लिए आपको रोजाना सुबह और रात को सोने से पहले चेहरा जरूर साफ करना चाहिए।
- तेल के कारण ब्लैकहेड्स होते हैं, इसलिए त्वचा पर ऑयल फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। जैसे ऑयल-फ्री या नॉन-कॉमेडोजेनिक मेकअप, लोशन और सनस्क्रीन यादि।
- स्क्रब और मास्क भी इस समस्या को कम करते हैं। इसलिए त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:Expert Tips: नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ये टिप्स आजमाएं
इन बातों का रखें ध्यान (Tips To Take Care)
- अक्सर ज्यादातर महिलाएं ब्लैकहेड्स को खुद ही निकालती हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें। इससे दाग पड़ने का डर रहता है।
- ब्लैकहेड्स अन्य जगहों पर फैल सकते हैं। इसलिए इन्हें निकालते समय सफाई का ध्यान रखें।
- मार्केट में आपको ब्लैकहेड्स रिमूविंग प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। यह काफी अच्छे होते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik & Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों