herzindagi
tips to reduce neck pigmentation

Neck Pigmentation: गर्दन की झाइयों को कम करने में काम आएंगी ये 2 चीजें, जानें तरीका और फायदे

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको घर में मौजूद चीजों की मदद लेनी चाहिए और इसके लिए आप सबसे पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 18:40 IST

Pigmentation On Skin: चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों को भी स्किन केयर रूटीन की आवश्कता होती है और इसके लिए आप घरेलू चीजों की सहायता ले सकते हैं। हालांकि, मार्केट में इसके लिए आपको कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे। वहीं झाइयां होना आम बात होती है, लेकिन त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखने से इन्हें घटाया भी जा सकता है।

त्वचा की सही तरीके से देखभाल करने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जगह पर आपको घर में मौजूद चीजों का उपयोग करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें जिनकी मदद से गर्दन की झाइयां हो सकती हैं कम और त्वचा नजर आ सकती हैं साफ और निखरी-

गर्दन की झाइयां कम करने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

potato for neck pigmentation

  • आलू 
  • दही 

आलू से त्वचा को क्या फायदे मिलते हैं?

  • आलू में भरपूर मात्रा में मिनरल्स पाए जाते है।
  • एजिंग साइंस जैसे झुरियां, झाइयां और टैनिंग को कम करने में लाभदायक होता है।

दही को त्वचा पर लगाने के फायदे क्या हैं?

  • दही में मौजूद पदार्थ जैसे प्रोटीन,जिंक, कैल्शियम चेहरे की त्वचा को पोषण देने में बेहद असरदार साबित होते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व स्किन में होने वाली पिगमेंटेशन को कम करने में बेहद लाभदायक साबित होता है।

इसे भी पढ़ें: Pigmentation on Skin: झाइयों को कम करने में कारगार है यह घरेलू नुस्खा, त्वचा दिखेगी साफ और निखरी

गर्दन की झाइयां कम करने के लिए क्या करें?

neck pigmentation

  • सबसे पहले आप 1 आलू को पीसकर बाउल में डालें।
  • इसके बाद आप इसमें 2 से 3 चम्मच दही के मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। (चमकदार त्वचा के लिए उपाय)
  • ऐसा करने के बाद आप इस पैक को अपनी गर्दन पर लगा लें।
  • 20 मिनट तक लगा रहने के बाद इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें।
  • ऐसा करने के बाद आप अपने चेहरे को कॉटन की मदद से साफ कर लें।
  • हफ्ते में 3 बार तक इस घरेलू नुस्खे को आप आजमा कर देख सकती हैं।
  • लगातार इस नुस्खे को आजमाने से आपको कुछ ही दिनों में गर्दन की त्वचा साफ और निखरी नजर आएगी।

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको गर्दन की झाइयों को कम करने का यह घरेलू नुस्खा और इससे मिलने वाले त्वचा को फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।