हर लड़की waxing करवाती है लेकिन बार-बार waxing करवाने से त्वचा काली हो जाती है या फिर लाल निशान पड़ जाते हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसा क्यों होता है।
पूणे के The Cosmetic Surgery & Skin Institute की डॉक्टर रिद्धिमा यादव ने इस बारे में बताया है कि आप अपनी त्वचा का ख्याल कैसे रख सकती हैं। वैसे आपके साथ भले ही कभी ऐसा ना हुआ हो लेकिन आप किसी ना किसी ऐसी महिला को जरूर जानती होंगी जिसे वैक्स करवाने से कई तरह की परेशानी होती होंगी।
Waxing के बाद अकसर लड़कियों की त्वचा पहले तो लाल हो जाती है, कुछ लड़कियों को waxing के बाद खुजली होने लगती है तो कुछ लड़कियों कि त्वचा waxing करवाने से काली पड़ जाती है अगर आप या आपके जानने वालों में कोई भी इस बात से परेशान है तो आपको एक्सपर्ट से ये जरूर जानना चाहिए कि आप ऐसे में अपनी त्वचा की देखभाल कैसे कर सकती हैं।
Waxing करवाने के बाद क्या करें
जिन लड़कियों को waxing करवाने के बाद त्वचा पर तरह-तरह की परेशानी होती है उन्हें waxing करवाने के बाद अपनी त्वचा को exfoliated करने के लिए आप वैक्स वाली जगह पर gentle scrub करें। हफ्ते में 1-2 बार ऐसे करने से आपकी त्वचा सॉफ्ट रहेगी।
Waxing के बाद त्वचा पर लाल दाने हो जाएं तो क्या करें
लड़कियों के साथ कई बार ऐसा हो जाता है जब वो वैक्स करवाने के बाद घर जाती हैं तो कुछ देर बाद उनकी त्वचा पर लाल दाने हो जाते हैं। इस बारे में डॉक्टर रिद्धिमा यादव की सलाह है कि आप उस समय अपनी त्वचा पर बर्फ लगा लें इससे hair follicles heal हो जाते हैं। इसके अलावा आप नींबू का रस, चाय के पेड़ का तेल, Witch Hazel, नारियल का तेल और एलोवेरा जेल लगाने से भी त्वचा को आराम मिलता है। ऐसा करने से त्वचा hydrate होती है और त्वचा पर पड़े लाल निशान मिट जाते हैं।
सिर्फ waxing करवाने के बाद ही नहीं आप अपनी त्वचा पर लगातार भी अगर इसका इस्तेमाल करती हैं तो इससे त्वचा पर ताज़गी बनी रहती है।
Waxing के बाद कैसे कपड़े पहने
डॉक्टर रिद्धिमा यादव ने ये भी सलाह दी है जिन लड़कियों की स्किन नाज़ुक होती है उन्हें वैक्सिंग के बाद ढीले कपड़े पहनने चाहिए इससे इन्फेक्शन नहीं होता।
Waxing के बाद धूप में ना जाएं
Waxing करवाने के बाद 24 घंटे तक त्वचा को धूप से बचाकर रखें। Waxing के बाद त्वचा सॉफ्ट हो जाती है ऐसे में आप जैसे ही धूप में जाती हैं आपकी त्वचा तुरंत काली पड़ सकती है।
Waxing के बाद त्वचा पर ये ना लगाएं
अगर आपको waxing करवाने से त्वचा पर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डॉक्टर की सलाह है कि आप Waxing करवाने के बाद त्वचा पर किसी भी तरह की क्रीम, deodorant जैसे चीज़े ना लगाएं।
गर्मियों में स्किन पर धूप पर जाने से पहले SPF 30 लगाना ना भूलें इससे आपकी त्वचा को बहुत फायदा होगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों