herzindagi
image

गर्मी की वजह से स्किन का बदल रहा है रंग, तो एक्सपर्ट के बताएं ये टिप्स आएंगे आपके काम

अगर आपके चेहरे का भी रंग तेज धूप की वजह से बदलने लगा है, तो अब आप ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं इन घरेलु उपाय को फॉलो कर राहत पा सकती हैं।  इन्हें कर आप अपने चेहरे के रंग तो ठीक करने के साथ साथ स्किन हेल्थ को बेहतर कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-03-19, 15:14 IST

चेहरे की देखभाल को लेकर हर महिलाएं कुछ न कुछ उठा पटक करती रहती हैं। अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं अलग-अलग तरीके और घरेलु नुस्खे अपनाती है। इनमे से कुछ महिलाएं तो अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए बाजार के कई महंगे प्रोडक्ट भी खरीद कर इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी हैं जो गर्मी के दिनों में अपनी स्किन के कलर के बदलाव को लेकर काफी परेशान रहती हैं। अगर गर्मी की वजह से आपकी स्किन का भी रंग बदल जाता है, तो आप एक्सपर्ट के बताएं ये टिप्स फॉलो कर सकती हैं। 

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

1 (76)

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि गर्मी के मौसम में तेज धुप की वजह से चेहरे पर कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। तेज धुप की वजह से अधिकतर लड़कियों का स्किन का कलर लाल या हल्का डल दिखने लगता है।  इससे राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलु नुस्खे कर सकती हैं। यह न केवल आपके चेहरे के रंग को कम करेंगे बल्कि आप इन उपाय को कर अपने चेहरे की स्किन को स्वस्थ रख सकती हैं। 

घर पर बनाएं टोनर

गर्मी के मौसम में त्वचा का रंग बदलना एक आम समस्या है। इससे राहत पाने के लिए सबसे पहले आप खीरे को कद्दूकस कर इसका रस निकाल लें।  फिर इसमें राइस वाटर और गुलाब जल मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें। अब आप रोजाना दिन में 2 से 3 बार अपने चेहरे पर इस पानी का इस्तेमाल करें।  ऐसा करने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और धीरे धीरे स्किन का कलर में भी राहत मिल सकती हैं। आप चाहें तो इस टोनर में नारियल पानी भी मिला सकती हैं।  

यह भी पढ़ें: कॉम्बिनेशन स्किन का रखना है ख्याल, तो घर पर ही बनाएं क्लींजर से लेकर टोनर

मुल्तानी मिट्टी या चन्दन का इस्तेमाल

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने आगे बताया कि गर्मी के मौसम में अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए और चेहरे की रंगत को ठीक करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और चंदन के लेप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये दोनों आपके चेहरे की रंगत में सुधार लाने में काम आएगा।  यही नहीं आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल कर अपने चेहरे की खूबसूरती को भी बरकरार रख सकती हैं। 

इन बातों का रखें ध्यान

2 (76)

इन सभी के अलावा आप रोजाना रात में सोने से पहले एलोवेरा जेलों को भी चेहरे पर लगा कर सो सकती हैं, इससे भी आपको जल्द आराम देखने को मिलेगा। चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी या चन्दन का लेप लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धोकर सूखने के बाद ही चेहरे पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करें आप मुल्तानी मिट्टी और चंदन के लेप को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रख सकती हैं।  

नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।  

यह भी पढ़ें: विंटर में स्किन टोनर को करेंगे स्किप, तो होंगे ये नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।