बरसात की उमस और चिपचिपाहट में कोहनी और घुटनों के बीच हो न जाए कहीं स्किन इन्फेक्शन? आज से ही करें ये काम

त्वचा की देखभाल करने के लिए आप घरेलू चीजों की मदद लें। इसके लिए आप पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लें।

 
tips to prevent skin infection in body folds during  monsoon season

त्वचा का टेक्सचर हर मौसम में बदलता है। वहीं बरसात के मौसम में हवा में मॉइस्चर की मात्रा बढ़ जाती है, जिसके चलते स्किन सेंसिटिव होने लगती है। त्वचा का ख्याल रखने के लिए वैसे तो कई चीजें मार्के

ऑयल को सदियों से हमारे बड़े त्वचा पर अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करते हैं। नहाने या त्वचा को साफ करने के बाद आप त्वचा पर नारियल का तेल या सरसों का तेल लगा सकती हैं। इसके अलावा मार्केट में कई तरह के बॉडी ऑयल्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप त्वचा पर लगा सकते हैं।

टेल्कम पाउडर आएगा काम

infection on skin

स्किन में मॉइस्चर के बढ़ने के कारण त्वचा चिपचिपी हो जाती है। वहीं पसीना भी जमा होने लगता है। इसके लिए आप स्किन को सही तरीके से साफ करके टेल्कम पाउडर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से स्किन का सारा मॉइस्चर पाउडर सही तरीके से साफ हो जाएगा और त्वचा में किसी भी तरह का स्किन इन्फेक्शन भी नहीं होगा।इसे भी पढ़ें:Monsoon Makeup Tips: मानसून में नहीं टिकता है चेहरे पर लगा मेकअप? इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेगा फ्लॉलेस लुक

नहाने के बाद करें ये काम

skin care at home

अक्सर जल्दबाजी के चलते हम नहाने के बाद सही तरीके से शरीर को साफ नहीं करते हैं, जिसके कारण त्वचा में एक जगह पानी इकठ्ठा हो जाता है। ज्यादातर ऐसा बॉडी फोल्ड में देखा जाता है। पानी जमा होने से यह मॉइस्चर के साथ मिलकर स्किन में तरह-तरह के इन्फेक्शन पैदा कर सकता है।

अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP