आंखें चेहरे की सबसे खूबसूरत और अहम विशेषताओं में से एक होती हैं। बड़ी और चमकदार आंखें हर किसी को आकर्षित करती हैं, लेकिन अगर आपकी आंखें स्वाभाविक रूप से छोटी हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आईलाइनर का सही इस्तेमाल करके आप अपनी आंखों को डिफाइन करने के साथ-साथ उन्हें बड़ा और खूबसूरत भी दिखा सकती हैं।
आईलाइनर सिर्फ एक मेकअप प्रोडक्ट नहीं, बल्कि आपकी आंखों की सुंदरता को निखारने का एक शानदार तरीका है। इसे सही स्टाइल में लगाने से आंखों का आकार बड़ा नजर आता है और चेहरा ज्यादा फ्रेश और ब्राइट दिखता है। अगर आपकी आंखें छोटी हैं और आप पार्टी में अपनी आंखों को नेचुरली बड़ा, आकर्षक और खूबसूरत दिखाना चाहती हैं, तो सही तरीके से आईलाइनर लगाना बेहद जरूरी है। सही आईलाइनर तकनीक से आपकी आंखें बड़ी और चमकदार नजर आ सकती हैं। आइए यहां 5 बेहतरीन आईलाइनर स्टाइल के बारे में जान लेते हैं, जो आपकी छोटी आंखों को परफेक्ट लुक देने में मदद कर सकते हैं।
आईलाइनर को पतला और सटीक लगाएं
अगर आपकी आंखें छोटी हैं, तो बहुत मोटा आईलाइनर न लगाएं। इसके लिए सबसे पहले आंखों पर पतली लाइन बनाएं और इसे धीरे-धीरे बाहरी कोनों की ओर थोड़ा लंबा करें। इस तरीके से आईलाइनर लगाने पर आपकी आंखें बड़ी लग सकती हैं।
स्मज-प्रूफ और लॉन्ग-लास्टिंग आईलाइनर चुनें
छोटी आंखों के लिए ऐसा आईलाइनर चुनें जो स्मज-प्रूफ और वॉटरप्रूफ हो, ताकि यह लंबे समय तक टिका रहे और आपके लुक को बेहतरीन बनाए। इससे आपका आईलाइनर खराब नहीं होगा और लंबे समय तक आपकी आंखों का लुक वही रहेगा। ये छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के साथ-साथ एक सॉफ्ट और स्मोकी इफेक्ट भी देता है।
विंग्ड या कैट आई लुक अपनाएं
छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए विंग्ड आईलाइनर या कैट आई लुक बेहतरीन ऑप्शन है। इसके लिए आपको आंखों के इनर कॉर्नर से आईलाइनर शुरू करके बाहर की ओर खींचना है। फिर, बाहरी कोने को थोड़ा मोटा करें और इसे ऊपर की ओर फ्लिक करें। इससे आंखें उठी हुई और बड़ी दिखेंगी।
इसे भी पढ़ें-आई शैडो को आईलाइनर की तरह इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स और टिप्स की लें मदद
ग्राफिक आईलाइनर
अगर आप अपनी आंखों के लिए थोड़ा ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो ग्राफिक आईलाइनर ट्राई कर सकती हैं। ये आईलाइनर स्टाइल आंखों को बोल्ड और डिफाइन करता है, जिससे छोटी आंखें भी बड़ी और आकर्षक लगती हैं। इसके लिए आपको आंखों पर आईलाइनर को विंग्ड शेप में लगाकर इसे थोड़ा एक्स्ट्रा डिटेलिंग देना है। फिर, डबल विंग, फॉक्स आईलाइनर या नेगेटिव स्पेस आईलाइनर जैसे अलग-अलग स्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं। ये लुक पार्टी या स्पेशल ओकेजन के लिए बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें-आईलाइनर का इस्तेमाल करने के बाद इन टिप्स की मदद से करें इसे रिमूव
लोअर लैशलाइन पर बहुत गाढ़ा लाइनर न लगाएं
अगर आप अपनी लोअर लैशलाइन पर बहुत ज्यादा डार्क आईलाइनर लगाती हैं, तो आंखें और छोटी लग सकती हैं। इसके बजाय हल्का ब्राउन, सॉफ्ट ब्लैक शेड या व्हाइट काजल अप्लाई कर सकती हैं। इसे हल्का स्मज करें। अगर आप आईलाइनर को ब्लेंड करके हल्का स्मोकी इफेक्ट देंगी, तो आपकी आंखें ज्यादा बड़ी दिखेंगी। हल्के ब्राउन या न्यूड टोन के आईशैडो को ट्राई कर सकती हैं। इससे आंखें तुरंत बड़ी और फ्रेश दिखेंगी।
इसे भी पढ़ें-Eyeliner Look: कौन सा आईलाइनर लुक रहेगा बेस्ट? यहां जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों