इवन टोन और ग्लोइंग स्किन के लिए एक्ट्रेस शीबा के इस नुस्खे से घर पर बनाएं विटामिन सी क्रीम

गर्मियों में इवन टोन और ग्लोइंग स्किन के लिए कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट हम इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो घर पर तैयार करें विटामिन सी क्रीम।

Homemade vitamin c cream

गर्मियों के मौसम में तेज धूप और लू के कारण आपकी स्किन पर टैनिंग हो जाती है। यही वजह की आपकी स्किन का ग्लो बिल्कुल कम होने लगता है। ऐसे में आप अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं जिनमें हार्मफुल केमिकल होते हैं जो स्किन को और ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।

अगर आपको इस तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचना है और अपनी स्किन को सुरक्षित रखना है तो शीबा आकाशदीप के बताए गए नुस्खे से घर पर ही विटामिन सी क्रीम बनाएं और फेस पर अप्लाई करें। जिसके बाद आपकी स्किन का ग्लो दोबारा वापस आ जाएगा।

सामग्री

Vitamin c cream for skin

  • संतरा-1
  • एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
  • ग्लिसरीन- 1चम्मच

टिप्स: इन सभी सामग्री को बताई गई मात्रा के अनुसार ही क्रीम के लिए इस्तेमाल करें। तभी सही क्रीम बनकर तैयार हो पाएगी।

बनाने का तरीका

Glowing skin for vitamin c cream

  • इसे बनाने के लिए सबसे संतरे के छिलके को उबाल लें।
  • फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • जब ये ठंडा हो जाए तो इसमें एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन मिलाएं और इसे ब्लेंड कर लें।
  • इसके बाद इसमें बचा हुआ संतरे का सत डालें और मिक्स करें।
  • इसके बाद इसे सेट होने के लिए रख दें।

टिप्स: आप चाहे तो इस क्रीम को एक जार में स्टोर करके आप रख सकती हैं। जिसका बाद इसका इस्तेमाल आप हर रात को कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे पर हैं मुंहासे और दाग-धब्‍बे तो एक्‍ट्रेस शीबा के इस नुस्‍खे को जरूर अपनाएं

फेस पैक को लगाने का तरीका

  • इसे लगाने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से साफ करें।
  • इसके बाद इसे हर रात फेस पर अप्लाई करें।

टिप्स:इसे हर रात फेस पर अप्लाई करने से 7 दिन के अंदर आपका स्किन टोन इवन हो जाएगा।

विटामिन सी क्रीम के फायदे

  • संतरे में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है साथ ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट भी इसमें पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप इसके रस या फिर छिलके को अपनी स्किन पर अप्लाई करती हैं तो आपकी त्वचा का ग्लो बरकरार रहता है।
  • एलोवेरा जेल में विटामिन, मिनरल, सैलिसिलिक एसिड, सैपोनिन और अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन ग्लो को फ्रेशनेस देता है। इससे वो कभी भी डल दिखाई नहीं देती है। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल रोजाना भी अपनी स्किन पर कर सकती हैं।
  • ग्लिसरीन का इस्तेमाल आपकी रफ स्किन को स्मूथ बनाने का काम करती हैं। इसलिए आप इसे पानी के साथ मिक्स करके भी अपने फेस पर अप्लाई कर सकती हैं।

आप भी बताए गए इन तरीकों से अपनी स्किन को इवन टोन और ग्लोइंग बना सकती हैं। यह क्रीम बिल्कुल नेचुरल चीजों से घर पर तैयार किया गया है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी की त्वचा चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती हैं।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Credit: SheebaAkashdeep/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP