खीरे की मदद से घर पर बना सकती हैं फेस टोनर, जानें कैसे

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको स्किन टाइप के हिसाब से ही सभी प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए। वहीं स्किन टाइप को जानने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की मदद भी ले सकती हैं।

how to make hydrating face toner at home using cucumber in hindi

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इस बात को हम अच्छी तरह से जानते हैं। त्वचा की देखभाल करने के लिए हम आए दिन कई तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। वहीं चेहरे की त्वचा को हाइड्रेटेड बनाए रखना भी बहुत जरूरी होता है और इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह के फेस टोनर मिल जाएंगे।

वहीं मार्केट से मिलने वाले इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा फेस टोनर जो घर में मौजूद खीरे की मदद से आप आसानी से बना सकती हैं और त्वचा को हाइड्रेटेड बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

face toner with aloe vera

  • खीरा
  • एलोवेरा

खीरे के फायदे

  • खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करने के काम आते हैं।
  • साथ ही इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।
face toner with cucumber

एलोवेरा के फायदे

  • एलोवेरा त्वचा के रूखेपन को कम करने का काम करता है।
  • स्किन को डीप डीप क्लीन करने के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है।
  • एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं।

बनाने का तरीका

  • टोनर बनाने के लिए सबसे पहले करीब 1 खीरे को पीसकर उसका जूस एक बाउल में निकाल लें।
  • इसके बाद आप एलोवेरा की पत्तियों में से जेल को निकाल कर बाउल में डालें।
  • इसके बाद करीब आधे लीटर पाने में इन दोनों के मिक्सचर को डालकर मिक्स कर लें।
  • इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और अच्छी तरह से इन्हें पीस लें।
  • आप चाहे तो इस टोनर को एक खली बॉक्स में डालकर फ्रिज में रख सकती हैं।
  • ठंडा होने के बाद आप इसे चेहरे पर कॉटन या स्प्रे बोतल की मदद से लगा सकती हैं।

face toner for face

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस टोनर का इस्तेमाल आप स्किन केयर करते समय कर सकती हैं।
  • साथ ही आप चाहे तो रात में सोते समय इसे चेहरे पर स्प्रे बोतल की मदद से स्प्रे कर सकती हैं।

अगर आपको घर पर मौजूद चीजों से फेस टोनर बनाने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP