herzindagi
tips to make homemade serum

ऑयली स्किन के लिए आप भी घर पर बना सकती हैं ये सीरम

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आज हम आपको इसके लिए घर पर सीरम बनाना सीखाएंगे। आइए जानते हैं आप इसे कैसे बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-01-04, 16:21 IST

ऑयली स्किन वाली महिलाओं को अपनी त्वचा का बेहद ध्यान रखना चाहिए। साथ ही जिन महिलाओं की त्वचा ऑयली होती है, उन्हें अपने चेहरे पर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, बाजार में काफी मंहगे-मंहगे फेस सीरम मिलते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको घर पर ही आसानी से फेस सीरम बनाना सीखाएंगे। ऑयली स्किन के लिए सीरम बनाने के लिए केवल आपको दो-तीन चीजों की ही जरूरत पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं आप घर पर फेस सीरम कैसे बना सकती हैं।

ऑयली स्किन के लिए सीरम

oily skin face serum

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको घर पर बने सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। ये सीरम आपकी त्वचा से ऑयल को कम करने में मदद करेंगे। साथ ही इन्हें बनाना भी बेहद आसान है।

सामग्री

बनाने का तरीका

  • इस सीरम को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल चाहिए होगा। इसके बाद उस बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा और 1 चम्मच हल्दी डाल लें।
  • अब इन दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें। इस सीरम की खास बात यह है कि
  • आप इस सीरम को हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं।

लगाने का तरीका

  • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इस घर पर बने होममेड फेस सीरम को लगा सकती हैं।
  • अब इस सीरम को अपने पूरे फेस पर अच्छे से लगा लें। करीब 10-15 मिनट तक या जब तक यह सूखता नहीं है तब तक इसे अपने चेहरे पर लगे रहने दें।
  • इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छे से धो लें।

इसे भी पढ़ें:घर पर बने इस 'फेस सीरम' से त्‍वचा बन सकती है 'यूथफुल'

नरशिंग होममेड सीरम

face serum for oily skin

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच जोजोबा ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच ग्रेपसीड ऑयल
  • 5 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 4 बूंदें पचौली एसेंशियल ऑयल
  • 3 बूंदें यांग-यांग एसेंशियल ऑयल

बनाने का तरीक

  • नरशिंग होममेड सीरम बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच जोजोबा ऑयल , 1 बड़ा चम्मच ग्रेपसीड ऑयल, 5 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल,4 बूंदें पचौली एसेंशियल ऑयल और 3 बूंदें यांग-यांग एसेंशियल ऑयल को एक-साथ मिला लें।
  • जब यह मिल जाए तो इसे एक 30 मिलीलीटर कांच की बोतल में डालकर दोबारा अच्छे से हिला लें।

लगाने का तरीका

  • ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए यह होममेड सीरम काफी अच्छा है। आप इसका इस्तेमाल रोज कर सकती हैं।
  • आप चाहें तो इसे सुबह उठने के बाद या सोने से पहले लगा सकती हैं। इस सीरम को लगाने के लिए सबसे पहले अपना चेहरा अच्छे से धो लें।
  • और फिर इसका इस्तेमाल करें। इस सीरम की चार बूंदें लें और उसे अपने माथे गाल और ठुड्डी पर लगाएं। इसके बाद अपनी फिंगरटिप्स से अपवर्ड मोशन में मसाज करें।

फायदे

  • जोजोबा तेल सीरम के लिए एक अच्छा विकल्प है। इससे आपकी त्वचा पर ग्लो आएगा।
  • ग्रेपसीड ऑयल में लिनोलिक एसिड (मनुष्यों के लिए दो आवश्यक फैटी एसिड में से एक) होता है, जो क्लॉग्ड पोर्स को कम करने में मदद करती है।
  • लैवेंडर और पचौली ऑयल दोनों से चेहरे पर मुहांसे कम होते हैं और यह भी ऑयल प्रोडक्शन को कम होता है।
  • यांग-यांग से फेस पर ऑयल प्रोडक्शन कम होता है।

इसे भी पढ़ें: स्किन प्रॉब्लम के अनुसार विंटर सीजन में अपने चेहरे पर लगाएं ये 3 सीरम


होममेड फेस सीरम

aloe vera face serum

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको घर पर बने फेस सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए।

सामग्री

  • 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • टी-ट्री एसेंशियल ऑयल की 6 बूंदें
  • 1 छोटा चम्मच गुलाब जल

बनाने का तरीका

  • इस ऑयली सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें।
  • उस बाउल में 3 बड़े चम्मच एलो वेरा जेल, टी-ट्री आयल की 6 बूंदें और 1 छोटा चम्मच गुलाब जल डालें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
  • जब सभी चीजें एक -साथ अच्छे से मिल जाएं , इसके बाद इस सीरम को एक साफ बोतल में डाल लें। लीजिए तैयार है आपको होममेड सीरम।

लगाने का तरीका

  • इस सीरम को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।
  • इसके बाद इस सीरम की 4-5 बूंदें लें और उसे अपने चेहरे पर लगा लें।
  • सीरम को अपने चेहरे पर लगाने के बाद अपने चेहरे की अच्छे से 3-5 मिनट तक मसाज कर लें।
  • इससे सीरम आपकी त्वचा के अंदर तक जाएगा।

फायदे

  • टी ट्री ऑयल और सेज ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो मुंहासों को नियंत्रण में रखते हैं।
  • एलोवेरा जेल त्वचा की चिकनी सतह बनाने वाले छिद्रों को कम करने में मदद करता है और गुलाब जल आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और टोनर के रूप में काम करता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ब्यूटी से जुड़े ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।