हर महिला अपनी स्किन से प्यार होता है और वह इसे पैंपर करने की बहुत कोशिश करती है। इसके लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, खासतौर पर नाइट क्रीम स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है। यूं तो मार्केट में कई तरह की नाइट क्रीम मिल जाती है। लेकिन नेचुरल चीजों से घर में बनी हुई नाइट क्रीम की बात ही अलग है। इसके रोजाना इस्तेमाल से त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है। ये होममेड नाइट क्रीम आपकी बढ़ती हुई उम्र को कम करती है, त्वचा के दाग-धब्बे को दूर स्किन पर नेचुरल ग्लो लाती है। आज हम आपको ऐसी होममेड नाइट क्रीम के बारे में बताएंगे जिसे लगाने से आपकी स्किन एक्ट्रेस की स्किन की तरह ग्लो करने लगेगी।
इस होममेड नाइट क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल लंबे समय तक कर सकती हैं। नेचुरल चीजों से बनी इस क्रीम का कोई साइड इफेक्ट है। ये अकेला ऐसा प्रोडक्ट जो आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ ग्लोइंग बनाता है और डार्क सर्कल को दूर करने में भी आपकी हेल्प करता है। आइए होममेड नाइट क्रीम को घर में बनाने और लगाने के तरीके के बारे में विस्तार से जानें।
नाइट क्रीम बनाने के लिए सामग्री
- गुलाब जल- 2 बड़े चम्मच
- नारियल तेल- 1 बड़ा चम्मच
- विटामिन ई कैप्सूल - 1
- ग्लिसरीन - 1 बड़ा चम्मच
- टी ट्री ऑयल- 1 बड़ा चम्मच
अगर आप अच्छी क्वालिटी का ग्लिसरीन खरीदना चाहती हैं तो इसका मार्केट प्राइस 220 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 160 रुपये में खरीद सकती हैं।
नाइट क्रीम बनाने और लगाने का तरीका
- एक डबल बॉयलर लेकर उसमें नारियल तेल और टी ट्री ऑयल को मिलाएं।
- अब इसे हल्का गर्म करें ताकि दोनों चीजें अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।
- फिर बाकी की सारी चीजों को इसमें डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- आपकी होममेड नाइट क्रीम तैयार है।
- इस मिश्रण को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और रोजाना सोने से पहले इसे लगाएं।
चेहरे के लिए जादू की तरह काम करने वाला गुलाब जल, जिसका मार्केट प्राइस 75 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 60 रुपये में खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर के लिए क्रीम, पाउडर या शैम्पू नहीं बल्कि इस तरह लगाएं 'सरसों का तेल'
नाइट क्रीम में मौजूद चीजों के फायदे
ये नाइट क्रीम त्वचा पर अद्भुत तरीके से काम करती है। रात का समय एक ऐसा समय है, जब आपकी त्वचा आराम करती है और इसे पोषण देने का यह सबसे सही समय होता है। नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल ड्राई स्किन को पोषण देता है और मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। गुलाब जल और ग्लिसरीन त्वचा को एक नया रूप देता है। इसके अलावा टी ट्री तेल एंटी बैक्टीरियल, एंटी माइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक व एंटीवायरल आदि गुणों से भरपूर होता है। # इस क्रीम को रात में लगाएं और सुबह तक चमकती त्वचा पाएं।😍
Image Courtesy: Pxhere.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों