हेयर स्पा क्रीम बाजार से खरीदने की बजाय घर पर करें तैयार, बाल दिखेंगे सिल्‍की और शाइनी

अगर आप बालों की झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो आप घर पर एक नेचुरल हेयर स्पा क्रीम खरीद सकती हैं। 

Homemade hair spa cream in hindi

Homemade Hair Spa: बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। क्योंकि कहा जाता है कि बालों से ही महिलाओं की मैच्योरिटी का अंदाजा लग जाता है। वहीं, बाल अगर रूखे, बेजान या फिर फ्रिजी हों, तो आपका पूरा लुक खराब भी कर सकते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए हेयर स्पा ट्रीटमेंट लेती हैं। ताकि बालों को नियमित रूप से प्रोटीन मिलता रहे, लेकिन कई महिलाएं हर बार पार्लर जाकर हेयर स्पा नहीं करवा सकती हैं।

इसलिए महिलाएं घर पर स्पा करना पसंद करती हैं। लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होता क्योंकि क्रीम बाहर से ही खरीदनी पड़ती है, जो न सिर्फ महंगी होती है बल्कि केमिकल युक्त भी होती है। पर अगर हम आपसे कहें कि अब आपको मार्केट से क्रीम खरीदने की भी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए घर पर फ्लेक्स सीड की मदद से स्पा क्रीम बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप घर पर नेचुरल स्पा कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

घर पर हेयर स्पा क्रीम कैसे बनाएं? (Keratin Hair Spa at Home)

Flaxseed hair mask

सामग्री

  • 1/2 चम्मच - फ्लेक्स सीड
  • 3 चम्मच- शहद
  • 1 कप- दही
  • 1 चम्मच- एलोवेरा
  • 2 चम्मच- नारियल का तेल

बनाने की विधि- (Flaxseed Gel Hair Mask)

Flaxseed hair mask at home in hindi

  • हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें।
  • फिर इसमें फ्लेक्स सीड को पीस मिक्सर में पीस लें। (फ्लेक्स सीड जेल बनाने का तरीका)
  • अब दूसरे बाउल में फ्लेक्स सीड, शहद, 1 कप दही डालें और मिक्स कर लें।
  • फिर इसका एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और अब इसमें 2 टीस्पून नारियल का तेल डाल दें।
  • सब आपकी क्रीम तैयार है और अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इस क्रीम को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को साफ कर लें और धो लें।
  • आप पूरे स्कैल्प और बालों पर नेचुरल स्पा क्रीमको लगा लें और 30 मिनट के बाद बाल धो लें।
  • इसके बाद अपने बालों को गर्म तौलिया से लपेट लें।

हेयर स्पा क्रीम के फायदे- (Homemade Hair Spa Cream Benefits)

How to use flaxseed for hair

  • अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आपके लिए ये क्रीम मददगार साबित हो सकती है। क्योंकि दही बालों को सॉफ्ट बनाने का काम करता है और स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है। इसमें एंटीबायोटिक, एंटीफंगल आदि जैसे गुण भी पाए जाते हैं, जो रूसी की समस्यासे भी बचाने का काम करते हैं।
  • फ्लेक्स सीड बालों के लिए एक और अद्भुत सामग्री है क्योंकि इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को सही मायने में नमी प्रदान करते हैं और बालों को चिकना, मुलायम रखते हैं।
  • नारियल का तेल आपके बालों को पोषण देने का काम करता है। नारियल का तेल बालों को टूटने, दोमुंहे बालों से भी बचाता है। नारियल का तेल आपके स्कैल्प को डैंड्रफ और जूं जैसी बालों की समस्याओं को भी दूर करता है।
  • इस हेयर स्पा क्रीम को घर पर तैयार करने के लिए उपयोग की जाने वाली सभी सामग्री में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं और ये आपके बालों को मुलायम भी बनाते हैं।

इसके अलावा, वे पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और ये आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। लेकिन नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करने से यह क्रीम आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकती है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल एक निश्चित अंतराल के बाद ही करें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP