herzindagi
Glycerine Homemade cream

रूखे हाथों को मॉइश्चराइज करेगी ये ग्लिसरीन क्रीम, जानिए इसे बनाने का तरीका

अगर आपके हाथों की त्वचा रूखी हो गई है तो इसके लिए घर पर इन तरीकों से तैयार करें ग्लिसरीन क्रीम।
Editorial
Updated:- 2023-05-04, 15:14 IST

गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा स्किन को नुकसान पहुंचता है। ड्राई स्किन और टैनिंग जैसी समस्या महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशान करती है। फेस के लिए तो आप अलग-अलग तरह के नुस्खे ट्राई कर लेती हैं। लेकिन हाथों का ध्यान रखना भूल जाती हैं। जिसके कारण वो ड्राई हो जाते हैं।

आपके साथ भी इस तरह की समस्या होती है तो घर पर तैयार की गई ग्लिसरीन क्रीम आपके काफी काम आने वाली है। जिसको लगाने के बाद आपके हाथ मुलायम हो जाएंगे। चलिए जानते हैं बनाने का तरीका और फायदे।

सामग्री

Glycerin cream benefits

  • ग्लिसरीन-1 चम्मच
  • गुलाब जल- 1 चम्मच
  • नारियल तेल-2 चम्मच
  • बादाम तेल- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

Homemade glycerin cream

  • एक पैन में बादाम तेल और नारियल तेल गर्म कर लें।
  • इसे तब तक गर्म करें जब तक दोनों तेल अच्छे से मिल ना जाएं।
  • इसके बाद इसे दूसरे बॉउल में डालकर ठंडा कर लें।
  • जब यह अच्छे से ठंडा हो जाए तो इसमें गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाएं।
  • मिलाए गए मिश्रण को एक छोटे कंटेनर में स्टोर कर लें।

टिप्स: इस क्रीम को आप रात में सोते वक्त हाथों में अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ें: जानें रात में चेहरे पर नारियल का तेल लगाने के फायदे

ग्लिसरीन लगाने के फायदे

स्किन होती है मॉइश्चराइज

ग्लिसरीन स्किन के लिए काफी लाभकारी होती है। रोजाना इसके इस्तेमाल से आपकी हाथ मॉइश्चराइज रहेंगे साथ ही ड्राई भी कम होंगे। इसका इस्तेमाल आप किसी भी मौसम में स्किन के लिए कर सकती हैं।

ऑयली स्किन के लिए लाभकारी

ऑयली स्किन वाली महिलाएं गर्मी में काफी परेशान रहती हैं। ऐसे में आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लिसरीन एक्सफोलिएशन की प्रक्रिया में एक अहम रोल निभाती है। जिससे स्किन और ब्राइट हो जाती है साथ ही अगर आप इसके साथ विटामिन ई मिलाकर स्किन पर अप्लाई करेंगी तो ये आपकी त्वचा से ऑयल प्रोडक्शन को भी कम करती है।

त्वचा को हानिकारक केमिकल से बचाती है

Smooth skin for glycerine cream

अगर ग्लिसरीन में नारियल तेल मिलाकर आप अपनी स्किन पर अप्लाई करेंगी तो इससे आपकी स्किन की एपिडर्मल लेयर मोटी हो जाएगी। जिसके कारण केमिकल आपकी स्किन पर आसानी से नहीं पहुंच पाएगा। इससे कभी भी आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी।

एक्ने को कम करने में करती है मदद

एक्ने की परेशानी आजकल महिलाओं में सबसे ज्यादा देखी जा रही है। ऐसे में आप अगर ग्लिसरीन का इस्तेमाल एलोवेरा के साथ मिलाकर करती हैं तो इस समस्या से निजात पा सकती हैं। ये आपकी स्किन को अंदर से साफ करती है साथ ही उन्हें ड्राई होने से बचाती है।

टिप्स: इसको इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन को अच्छे से क्लीन कर लें।

इसे भी पढ़ें: अगर आपकी स्किन भी हैं सेंसिटिव तो इन टिप्स को रखें याद


नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।