चेहरे की खो गई है चमक? आजमाएं ये फेस पैक

अगर गर्मी के मौसम में धूप के कारण आपकी त्वचा डल पड़ गई है तो आपको सनस्क्रीन के अलावा स्किन पर फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-01, 17:08 IST
tips to make face pack for dull face in hindi

गर्मियों में धूप और धूल-मिट्टी से हमारे चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है। ऐसे में हम बाहर निकलना तो बंद नहीं कर सकते हैं। इसलिए अपनी त्वचा को ग्लोंइग बनाए रखने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। अगर आप भी अपने चेहरे की चमक वापस लाना चाहती हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें। हम आपको बताने वाले हैं घर पर मौजूद 3 चीजों से फेस पैक कैसे बनाएं, जो आपके चेहरे को निखार देगा। चलिए जानते हैं डल स्किन के लिए क्या किया जा सकता है।

कैसे बनाएं फेस पैक

how to make face pack

फेस पैक बनाने के लिए आपको किचन में मौजूद 3 चीजों की जरूरत होगी। ये 3 चीजें हैं-

  • टमाटर- 2 टुकड़े (1 पीस के)
  • कॉफी- 1/2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच

कैसे करें जिनका इस्तेमाल?

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको कोई पेस्ट बनाने की जरूरत नहीं है न ही इन्हें पीसना पड़ेगा। इस फेस पैक को बनाना बेहद आसान है। बस हमारे बताए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले टमाटर को अच्छे से धो लें।
  • एक टमाटर के दो हिस्से कर लें।
  • अब टमाटर का कटा हुआ एक हिस्सा अपने हाथ में लें।
  • टमाटर के अंदर के कटे वाले हिस्से में आधा चम्मच कॉफी और 1 चम्मच शहद डालें।
  • अब इन तीनों को एक साथ आने चेहरे पर हल्के हाथ से रगड़ें।
  • 5-7 मिनट तक इसे ऐसे ही चेहरे पर रगड़ते रहें और फिर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • जब समय पूरा हो जाए तू ठंडे पानी से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।
  • चेहराधोने के बाद साफ तौलिए से, बिना घिसे, चेहरे को पोछ लें।

टमाटर चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

benefit of tomato for skin

जितना फायदेमंद टमाटर खाने में है उतना ही फायदा इसे लगाने से भी है। आफ रोजाना इसे अपने चहरे पर लगा सकते हैं। टमाटर हमारी त्वचा की जरुरी नमी को बनाए रखता है, स्किन टाइटनिंग का काम करता है, एंटी-सेप्टिक होने के साथ-साथ ब्लड फ्लो को भी बेहतर करता है और डेड स्किन को भी साफ करता है। विटामिन सी की कमी को पूरा करने में भी सहायक है। आप चाहें तो बिना किसी दूसरे पदार्थ को मिलाए भी टमाटर को चेहरे पर घिस सकती हैं। (ग्लोइंग स्किन के लिए पैक)

इसे भी पढ़ें:रूखी-सूखी त्वचा में आ जाएगी नई जान, बस हफ्ते में 1 बार लगाएं ये फेस पैक+स्क्रब

कॉफी के फायदे

benefit of coffee for skin

कॉफी हमारे चेहरे पर स्क्रब का काम करती है। यह पोर्स से गंदगी को साफ करती है साथ ही चेहरे की चमक को भी बढाती है। कॉफी डेड स्किन सेल्स को ठीक करने में भी मदद करती है। हम कॉफी को कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए भी कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

शहद के फायदे-

शहद के कई गुण हैं फिर चाहे वो खाने से मिलने वाले हो या उसे चेहरे पर लगाने से। चेहरे की त्वचा को कोमल बनाने क लिए शहद काफी असरदार होता है। यह चेहरे को ग्लो देता है, दाग-धब्बे कम करता है साथ ही मॉइस्चराइज़र का भी काम करता है। आप ड्राई स्किन को हाइड्रेट करने के लिए भी शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि अगर आपको किसी भी प्रकार की अलेर्जी है या आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस तरह के किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट करें और स्किन स्पेशलिस्ट से जरूर परामर्श लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP